राजकीय पौधशालाओं पर पौधों की दरें, साइन बोर्ड पर अंकित करें- उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
Rates of plants in government nurseries should be mentioned on signboards- Horticulture Minister Dinesh Pratap Singh
Aug 5, 2024, 07:06 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी जिला उद्यान अधिकारी, अधीक्षक राजकीय उद्यान और आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है
कि वे अपने अधीन संचालित राजकीय पौधशालाओं पर पौधों की दरें, साइन बोर्ड पर अंकित कराएं। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों की राजकीय पौधशालाओं पर पौधों की दरें, साइन बोर्ड पर अंकित नहीं मिलेंगी, उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगीं। प्रदेश में कुल 139 राजकीय पौधशालायें संचालित हैं, जहां पौध उत्पादन का कार्य होता है।
उद्यान मंत्री ने कहा कि राजकीय पौधशालाओं पर कलमी फलदार तथा बीजू पौधों की दरें साइन बोर्ड पर अंकित होने से किसानों और आम जनता को पौधों की सही दरें ज्ञात हो सकेंगी, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। पौधें की दरे साइन बोर्ड पर अंकित होने से पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता को पौधों की दरों की सही जानकारी मिलेगी।