CMAT Exam Tips 2024: सीमैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें, कॉन्सेप्ट और मॉक टेस्ट समेत पूरी डिटेल जानिए

CMAT Exam Tips 2024: How to prepare for CMAT exam, know complete details including concepts and mock tests
CMAT Exam Tips 2024: सीमैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें, कॉन्सेप्ट और मॉक टेस्ट समेत पूरी डिटेल जानिए
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीमैट यानी कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक योग्य उम्मीदवार सीएमएटी की वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीमैट के आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रेल 2024 है। परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारत में एमबीए और पीजीडीएम जैसे मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। सीमैट प्रवेश परीक्षा के लिए किसी भी स्ट्री म में ग्रेजुएशन अनिवार्य है। जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जानिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किन बातों का ध्यान रखें...

कॉन्सेप्ट पर फोकस

रोजाना कम से कम 6 घंटे तैयारी के लिए जरूर निकालें। जिसे अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं। तैयारी से जुड़े कई सेक्शन ऐसे हैं, जहां पर कॉन्सेप्ट को समझना जरूरी है। क्योंकि सवालों को कम समय और बेहतर तरीके से हल करने के लिए कॉन्सेप्ट का क्लियर होना बहुत जरूरी है। जो भी तैयारी होती जाए, उसे हफ्ते में एक दिन रिवाइज जरूर करें ताकि परीक्षा के पहले के दिनों में रिवीजन के लिए अधिक समय न देना पड़े। कुछ विषयों में मुश्किलें भी आती हैं। इसके लिए मेंटॉर की या ऑनलाइन मदद ले सकते हैं। फॉर्मूला लिखकर या इसकी स्लिप स्टडी रूम में चिपकाकर याद कर सकते हैं। इसके अलावा मन में नकारात्मक बातों को न आने दें। रोज 30 मिनट एक्सरसाइज या योग जरूर करें।

कैसी हो रणनीति?

अपनी परीक्षा की रणनीति अपने हिसाब से बनाएं। किसी और के पैटर्न को फॉलो करने से परिणाम पर फर्क पड़ सकता है, इसलिए अपनी स्थितियों को देखते हुए इसे तैयार करें। परीक्षा की तैयारी की रणनीति बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम मई में होगा। तारीख फिलहाल नहीं जारी की गई है। सुनिश्चित कर लें कि मई के पहले हफ्ते तक पूरा सिलेबस कवर हो जाए। रोजाना तैयारी में पांचों सेक्शन को बराबरी से शामिल करें ताकि हर सेक्शन को समझ पाएं।

ये बातें ध्यान रखें

सीमैट की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। देशभर में अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले इसके पेपर पैटर्न को समझें। अलग-अलग सेक्शन से पूछे जाने वाले 100 सवालों को तभी हल कर पाएंगे जब उन सेक्शन को समझ पाएंगे। सीमैट की तैयारी से जुड़ी कई बेसिक किताबें मार्केट में मौजूद हैं। इनकी मदद ली जा सकती है। ऑनलाइन भी तैयारी से जुड़ा मैटेरियल उपलब्ध है, इसकी मदद ली जा सकती है।

कैसा होगा पेपर पैटर्न?

सीमैट 2024 के पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे। ये सवाल एमसीक्यू फॉर्मेट में होंगेहोंगे। ये 100 सवाल कई सेक्शन को कवर करते हुए पूछे जाएंगे। इसमें क्वान्टिटेटिव टेक्नीक एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप। परीक्षा एक शिफ्ट में होगी और इसके लिए कैंडिडेट को 180 मिनट यानी 3 घंटे दिए जाएंगे।

मॉक टेस्ट है जरूरी

तैयारी के अंतिम दौर में मॉक टेस्ट को हल करना शुरू कर दें। इससे समझ पाएंगे कि तैयारी का स्तर कैसा है। कहां पर सुधार की गुंजाइश है और किस सेक्शन में बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। इसलिए मॉक टेस्ट को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। मॉक टेस्ट के लिए ऑनलाइन मदद लें। यह आपके लिए बेहतर साबित होगा।

Share this story