अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पऱ इंदिरा नगर सी ब्लॉक के शिवाजी पार्क में सैकड़ों महिला - पुरुषों ने किया योगाभ्यास 

On International Yoga Day, hundreds of men and women practiced yoga at Shivaji Park in Indira Nagar C Block
On International Yoga Day, hundreds of men and women practiced yoga at Shivaji Park in Indira Nagar C Block
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)।  जीवन में अच्छी सेहत बेहद जरूरी है। शरीर क़ो स्वस्थ रखने के लिए सभी क़ो नियमित योग करना चाहिए। योग के प्रति जागरूकता के बिना अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती। नियमित योग करके ही स्वस्थ व निरोगी जीवन जिया जा सकता है।

यह बात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पऱ आज सूबे की राजधानी की इंदिरा नगर कालोनी के सी ब्लॉक स्थिति शिवाजी पार्क में शिवाजी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित योगाभ्यास शिविर क़ो सम्बोधित करते हुए योग गुरु श्रीमती मधु जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि जीवन में योग का बहुत महत्व है। जो महिला - पुरुष सूर्योदय से पहले जागकर एक घंटे नियमित योगाभ्यास करते हैं, उन्हें रोग आसानी से नहीं घेर पाते। बीमारी होने दवाओं के सहारे जिंदगी चले, उससे बेहतर है कि योग के प्रति जागरूक रहकर सभी लोग बीमारी होने पऱ दिन की शुरुआत योगाभ्यास से ही करें।

On International Yoga Day, hundreds of men and women practiced yoga at Shivaji Park in Indira Nagar C Block
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पऱ आज सुबह साढ़े पांच बजे इंदिरा नगर सी ब्लॉक के शिवाजी पार्क में आयोजित शिविर में कॉलोनी के सैकड़ों महिला - पुरुषों ने योग गुरु मधु जोशी की अगुवाई में एक घंटे योगाभ्यास किया। इससे पहले, सेक्टर 18 निवासी बी. एल. गुप्ता ने धर्मपत्नी कुमकुम गुप्ता की पुण्य स्मृति में योग पुस्तिका (सामान्य योग अभ्यास क्रम) का वितरण किया। शिविर के अंत में, प्रतिभागियों क़ो मिष्ठान, फल व मट्ठा के पैकेट वितरित किये गये।

On International Yoga Day, hundreds of men and women practiced yoga at Shivaji Park in Indira Nagar C Block
योगाभ्यास शिविर में प्रतिभाग करने वाले लोगों में समिति के अध्यक्ष कमलजीत सिंह, महामंत्री एस. पी शुक्ल, बी. डी. शर्मा, एस. एम अग्रवाल, श्रीमती नीलम दीक्षित, उमा त्रिपाठी, रंजना दुबे, बेबी पाण्डेय, रूबी राय, संतोष शुक्ला, किरण तिवारी, रेनू शुक्ला, ललिता शुक्ला, अनुराधा शर्मा स्वाति पिंगे, सुमन त्रिपाठी, प्रिया सेठ, रेखा नंदवानी, प्रतिभा, प्रीति, किरण, संगीता, जूही, पूजा, सुनीता, निर्शी, हेमा जोशी, प्रेमा शुक्ला व पूनम आदि खास रहीं। शिविर के आयोजन में सर्वश्री अरविन्द श्रीवास्तव, आर. एन. तिवारी, एम. सी. जोशी वासुदेव लाल सुदीप सैन, अश्विनी गुप्ता, एच. एस. निगम, वी. के. श्रीवास्तव, डी. थापा, भुवन पाण्डेय, नवीन बिष्ट, एच. पी. साहू, व आर. पी. शुक्ला खास रहे।

Share this story