बदायूं की घटना से आहत हिना ने की हिंदू रीति रिवाज से महेश संग विवाह

Hurt by Badaun incident, Hina married Mahesh as per Hindu customs.
Hurt by Badaun incident, Hina married Mahesh as per Hindu customs.
सीतापुर- राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के द्वारा पुनः एक घर वापसी कराई गई जिसमें हिना अली ने हिंदू धर्म स्वीकार कर महेश मौर्य से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया। महेश मौर्य एवं हिना अली उर्फ संगीता खैराबाद के निवासी है। दोनों लोग एक दूसरे के लगभग ढाई वर्षों से संपर्क में थे। 

Hurt by Badaun incident, Hina married Mahesh as per Hindu customs.

इसी बीच बदायूं में दो बच्चो की निर्मम हत्या की घटना ने हिना को अंदर तक हिला के रख दिया। हिना उर्फ संगीता को जब पता चला की इन बच्चों का हत्यारा साजिद है और वह नाई का कार्य करता है, तो हिना डर गई क्योंकि हिना के पिता ताहिर अली भी नाई का कार्य करते है। हिना उर्फ संगीता ने जब अपने पिता से महेश से शादी करवाने की बात कही तो ताहिर अली ने कहा कि हिंदू काफिर होते है और उनमें अपनी लड़की देना हमारे लिए हराम है।

Hurt by Badaun incident, Hina married Mahesh as per Hindu customs.


हिना ने उसी दिन इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म में वापसी की बात सोच ली परंतु उसे डर था की उसके पिता उसकी हत्या न कर दे। हिना उर्फ संगीता और महेश ने अपनी सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू से संपर्क किया, विकास हिंदू ने सुरक्षा की पूरी गारंटी दी शासन और प्रशासन को भी इस विषय में अवगत कराया और लड़के के परिवार वाले और लड़की को बुलाकर काशीराम कॉलोनी के पास स्थित भद्रकाली मंदिर में दोनों की सनातन रीति से शादी कारवाई और हिना अली का नया नाम संगीता रखा। संगीता नाम इसलिए रखा क्योंकि बदायूं में जिन दो बच्चों की निर्मम हत्या हुई है उन बच्चो की मां का नाम भी संगीता है। इस मौके पर महेश के परिवार वालों के साथ राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के बहुत से सदस्य और पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।


 

Share this story