मैं मुस्लिम से की शादी तो मेरी औलादें..

Popular Actress Priya Mani Spoke About The Humiliations Of Marrying A Muslim Men
Popular Actress Priya Mani Spoke About The Humiliations Of Marrying A Muslim Men
इंटर रिलिजन मैरिज. दूसरे देशों में ये जितनी आसान, भारत में उतनी ही मुश्किल. ये समझ लीजिए कि अगर हमारे देश में कहीं भी इंटर रिलिजन कपल दिखाई दे जाता है तो ये बहुत बड़ी बात होती है, हालांकि विदेश में ये बहुत आम सी बात है इंटर रिलिजन तो छोड़ दीजिए, यहां इंटर कास्ट शादी करना भी किसी चैलेंज से कम नहीं होता.

बेश़क तुम अपनी ज़िंदगी नर्क बना लो, लेकिन शादी अपने ही धर्म और जाति में करो

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने धर्म, अपने समाज और अपनी जाति में अपने अकॉर्डिंग रिश्ता ढूंढने में कामयाब नहीं हो पाते हैं, ऐसे मौकों पर हमारे पास एक सबसे अच्छा ऑप्शन ये होता है कि हम इंटर रिलिजन या इंटर कास्ट शादी कर लें, चीज़ें आसान हो जाती हैं... हमारा संविधान तो हमें इस बात की इजाज़त देता है, लेकिन हमारा समाज हमें ऐसा करने से सख़्ती से रोकता है.समाज की तरफ से प्रेशर होता है कि बेश़क तुम अपनी ज़िंदगी नर्क बना लो, लेकिन शादी अपने ही धर्म और जाति में करो. और अगर आपने समाज के इस प्रेशर को सीरियस नहीं लिया और उनके अगेंस्ट जाकर शादी कर ली तो फिर ये समाज आपके साथ ऐसा सुलूक करता है कि जैसे लगता है उसका कोई कॉपीराइट हो आप पर. वो आपको ऐसे ऐसे ताने मारता है, जो सीधे आपके दिल को चोट पहुंचाएंगे.यही वजह है कि इंसान, समाज के इस ताने-बाने को न सुनने के लिए अपनी खुद की बलि दे देता है और शादी करके एक ऐसे रिश्ते में बंध जाता है जो पूरी तरह से मिसमैच होता है

भई, हम लोग तो ठहरे आम लोग, जब प्रिविलेज्ड लोगों को ये समाज नहीं छोड़ता, तो आप और हम तो बहुत दूर की बात हैं. अब आप साउथ मूवी इंडस्ट्री की पापुलर एक्ट्रेस प्रियामणि को ही ले लीजिए. प्रियामणि ने एक मुस्लिम शख्स के साथ शादी की है हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने धर्म में ना करके दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. प्रियामणि ने बताया कि कैसे सगाई के बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था. लोग बुरे मैसेज भेजते थे. गलत बातें कहते थे और उन्हें बुरी तरह से जज करते थे... 

फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में प्रियामणि ने बताया कि हम सगाई की खबर को दोनों परिवारों के साथ मिलकर शेयर करना चाहते थे. इसकी जानकारी मेरे एक दोस्त ने जैसे ही फेसबुक पर दी तो लोग भड़क गए. लोग मुझे मैसेज करते थे और गंदी बातें लिखा करते थे... लोग बोलते थे, जिहाद, मुस्लिम, तेरे बच्चे टैरेरिस्ट बनेंगे. प्रियामणि ने बताया कि मैं ये बातें समझ नहीं पा रही थी कि लोगों में दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर इतना गुस्सा आखिर क्यों है. इससे पहले भी कई लोगों ने ऐसा किया है मेरी ही फील्ड में जो लोग टॉप पर हैं... मैंने इसी डर से अपना धर्म नहीं बदला.मैं हिंदू पैदा हुई हूं और हिंदू के तौर पर ही मरूंगी. फिर भी लोग मुझे अक्सर भला-बुरा बोलते हैं.
प्रियामणि ने सवाल किया कि इंटर रिलिजन शादी करने वालों को निशाना क्यों बन जाता है? इसे लेकर लोगों में इतनी नफ़रत क्यों है?

प्रियामणि के सवाल बिल्कुल जायज़ हैं. आखिर की बेस पर लोग बोलते हैं कि अगर किसी मुस्लिम शख़्स के साथ शादी की जाए तो बच्चे आतंकवादी पैदा होंगे, टेररिस्ट पैदा होंगे. इस हिसाब से तो हमारे देश में मुसलमानों की तादाद 25 करोड़ से भी ज़्यादा है... अगर इन 25 करोड लोगों की औलादें दहशतगर्त हैं, आतंकवादी हैं तो अब तक तो इस देश में मुसलमान का ही कब्ज़ा हो जाता और वो जो चाहते वही करते.सच बताऊं तो ऐसे लोगों पर मुझे तरस के सिवाय और कुछ नहीं आता. जो दूसरों की लाइफ में इंटरफेयर करके उनकी ज़िंदगी को जहन्नुम बना देते हैं.

Share this story