अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, शातिर अपराधी गिरफ्तार

दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के नेतृत्व में थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए शातिर अपराधी राजकुमार उर्फ बबलू पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम पिपरी मिश्र थाना रामकोट जनपद सीतापुर को रेलवे लाईन के पास पिरई नदी के किनारे भट्टे के खदान में बहद ग्राम रमपुरवा से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें 08 अदद निर्मित शस्त्र, 15 अदद अर्द्धनिर्मित शस्त्र, 03 अदद जिंदा/खोखा कारतूस एवम् भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए । अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर नियमामुसार अंतर्गत धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। थाना स्तर में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
अभियुक्त का नाम व पता- राजकुमार उर्फ बबलू पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम पिपरी मिश्र थाना रामकोट जनपद सीतापुर
बरामदगी विवरण –
अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें-
• 04 अदद देशी तमंचा 12 बोर
• 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर
• 01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर
• 09 अदद अद्धनिर्मित तमंचा 12 बोर
• 06 अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर
• 02 अदद तमंचा पूर्ण निर्मित 12 बोर
• 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
• 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
• भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण