ट्रांस गोमती क्षेत्र की मस्जिदों के इमामों का ज़ोर दार इस्तेक़बाल शाल पहना कर सम्मानित किया गया:मुर्तजा अली
Apr 6, 2024, 07:14 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। लखनऊ पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदर जनाब मुर्तज़ा अली द्वारा ट्रासगोमती क्षेत्र के इमामों के सम्मान में कार्यालय 114 इंसाफ़ नगर इंदिरा नगर लखनऊ में रोज़ा अफ़्तार का आयोजन किया गया जिसमें मौलाना सलमान साहब, मौलाना हारून रशीद साहब,हाफिज़ मुहम्मद सालेह, हाफिज़ मुहम्मद सुफ़ियान, हाफिज़ नसीबुद्दीन साहब, हाफिज़ परवेज़ साहब,हाफिज़ ज़ैनुद्दीन साहब सहित अन्य इमाम मौजूद रहे ।
अफ़्तार के बाद पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के चेयरमैन जनाब ख़ालिद इस्लाम एवं सदर जनाब मुर्तज़ा अली ने इमामों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया ।इमामों के साथ रोज़ा अफ़्तार पार्टी के सदर जनाब शेख़ अफ़ज़ाल अहमद एवं आरिफ़ सिद्दीक़ी साहब को भी सम्मानित किया जनाब मुर्तज़ा अली ने बताया कि साल में कम से कम एक बार इमामों की हौसलाअफजाई करने के लिये यह आयोजन किया जाता है ।उनहोंने हर मस्जिद कमेटी से आग्रह किया कि मुक़तदियों से मिलकर इमामों की ज़रूरतों का ख़याल रखें ।