हर्षोल्लास सेे मनाया गया आई.एम.आर.टी. में दिवाली मेला

Diwali fair celebrated with great enthusiasm in IMRT
 
Diwali fair celebrated with great enthusiasm in IMRT
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय) गोमती नगर, लखनऊ स्थित आई0एम0आर0टी0 कालेज प्रांगण में दिवाली के शुभ अवसर पर दिवाली मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूर्व निदेशक स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इंडिया श्रीमती रचना गोविल एवं संस्थान के चेयरमैन पूर्व आई0एफ0एस0 श्री डी0 आर0 बंसल जी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दूसरे दिन लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने दिवाली विशेष इस रंगारंग कार्यक्रम का पूरे दिन आनन्द उठाया।


कालेज कैम्पस में छात्र-छात्रओं द्वारा दिवाली थीम पर स्टॉल लगाये गये थे। जिसमें छात्रों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी खरीददारी की। डीजे की धुन पर विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाएं भी नाचे। प्रबंधन के छात्रों की ओर से कई तरह के गेम भी कराये गये। जिसमें म्यूजिकल चेयर, पासिंग द पार्सल, तम्बोला, बलून बैलेंस, सैग रेस आदि विशेष रहे। कार्यक्रम के आखिर में पहले दिन व दूसरे दिन के विजेताओं को विशेष अतिथि श्री पुनीत द्विवेदी, आईपीएस एवं श्री शशांक सिंह, आईपीएस द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों के साथ मिलकर दिवाली मेले का आनन्द उठाया। कालेज में पूरे दिन चारों ओर हर्षोल्लास एवं शोरगुल का माहौल रहा।

 संस्थान के चेयरमैन ने मीडिया को बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन का रोमांच छात्र-छात्राओं में देखने योग्य है। दिवाली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस त्यौहार को हमें अपने अन्दर की बुराईयों को खत्म करके अच्छी आदतों को सीखना चाहिए। भविष्य में भी कालेज में इस तरह के कार्यक्रम कराये जायेंगे। इस तरह के कार्यक्रम से एकादमिक के अलावा अन्य क्रियाकलापों में छात्रों का सर्वांगीण विकास भी होता है। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान की फैकल्टी एवं स्टॉफ के सामूहिक प्रयास से निदेशक श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में किया गया।

Tags