पूज्य पिताजी एवं परम पूज्य पूर्वजों की स्मृति में लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर परिवार ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

In the memory of respected father and most revered ancestors, Lieutenant Colonel Birendra Singh Tomar family distributed blankets to the needy.
 
In the memory of respected father and most revered ancestors, Lieutenant Colonel Birendra Singh Tomar family distributed blankets to the needy.

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पूज्य पिताजी एवं परम पूज्य पूर्वजों की स्मृति में मकर संक्रांति पर्व पर श्री करणी सिक्योरिटी सर्विसेज कार्यालय पर सुंदरकांड का पाठ किया गया और तदोपरांत प्रसाद, खिचड़ी और कंबल का दान किया गया।लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर परिवार ने श्री करणी सिक्योरिटी सर्विसेज कार्यालय एवं निज निवास रायबरेली रोड सैनिक नगर और हनुमान मंदिर सेनानी विहार रायबरेली रोड पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण और खिचड़ी दान किया।

पूज्य माताजी श्रीमती राम बेटी, लेफ्टिनेंट कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर, धर्मपत्नी मनोज देवी, राजीव सिंह तोमर ,सोनल सिंह तोमर, आशुतोष तोमर, निष्ठा तोमर, विहान और युवान, कार्यालय के सहयोगी बृजेश दीक्षित, राजमणि, श्रीमती मेघना दीक्षित, शुभम और भरत ने सहयोग किया।

Tags