आवास पर स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में संस्थान अध्यक्षा ने 40 टीवी मरीजों को गोद लिया

In the presence of the health department at her residence, the institute president adopted 40 TB patients
In the presence of the health department at her residence, the institute president adopted 40 TB patients
टीवी मरीज के दुख को दूर करने के लिए उज्जवला सेवा संस्थान आगे आई है। मंगलवार को अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में संस्थान अध्यक्षा ने 40 टीवी मरीजों को गोद लिया है। उज्जवला सेवा संस्थान 40 टीवी मरीजों का पोषण ,दवाई निशुल्क करने जिम्मा उठाया है।


मंगलवार को उज्जवला सेवा संस्थान व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नगर के चिकनी मोहल्ला स्थित संस्थान कार्यालय पर टीवी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा संस्थान अध्यक्षा मंजू तिवारी, प्रबंधक ओमप्रकाश तिवारी, जिला सीबी अधिकारी डा,अजय कुमार शुक्ला,डीईओ गणेश कुमार चौरसिया की उपस्थिति में 40 टीबी मरीजों को उज्जवला सेवा संस्थान ने गोद लिया। जिसमें श्रावस्ती के 15 तथा बलरामपुर के 25 मरीज शामिल हैं। जिला अध्यक्षता मंजू तिवारी ने कहा कि टीवी मरीज की सरकार दवा इलाज करती है

लेकिन अगर संस्था व लोग आगे आए तथा उनकी मदद करें उनके खान-पान का ध्यान रखें तो उनकी जल्द ही स्वास्थ्य सुधर सकती है। उन्होंने कहा कि उनका ढंग से ख्याल रखा जा सके इसलिए उन्हें गोद लिया गया है। प्रबंधक ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल सरकार की नहीं सभी की होनी चाहिए। 40 टीवी मरीजों का उजाला सेवा संस्थान हर संभव मदद सहायता व देखभाल करके उनका पोषण करेगी। उज्जवला सेवा संस्थान के तरफ से टीवी मरीजों को फल फूल दवा आदि दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक नसीम अहमद सुपरवाइजर सूर्यमणि तिवारी सुपरवाइजर शिवेंद्र सिंह सीबीएस बी सुरेश सैनी, राजेंद्र चौधरी सूर्य प्रताप शर्मा मैनेजर डीएन सिंह, अकाउंटेंट विश्व प्रताप सिंह पवन शुक्ला अमर सैनी आकाश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Share this story