बहादुर बेटियां फाउंडेशन के सातवें दिन के कार्यक्रम में बच्चों को जीवन में योग का महत्व समझाया गया
In the seventh day program of Bahadur Betiyan Foundation, the importance of yoga in life was explained to the children
Jun 14, 2024, 20:01 IST
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) आर -आर इंटर कॉलेज मे आयोजित समर कैंप के सातवें दिन समर कैंप में पतंजलि महिला योग समिति की संगठन मंत्री श्रीमती संजू श्रीवास्तव,सह संगठन मंत्री श्रीमती मीनू सैनी , जिलाप्रभारी श्रीमती विनीता पांडेय जी,योग शिक्षिका श्रीमती नीलमा , श्रीमती ममता जी एवं अन्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सभी बालिकाओं को योग के महत्व की जानकारी दी गई, उन्होंने बालिकाओं को अपने मन, मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न योगासनों को करके भी समझाया। उन्होंने समर कैंप की उपयोगिता और बेटियों के लिए यह स्वर्णिम अवसर की विशेषता को समझाते हुए बहादुर बेटियां फाउंडेशन की प्रशंसा की।
बहादुर बेटियां फाउंडेशन की संस्थापक कुसुम लता रेशमा गुप्ता व सरंक्षक डॉक्टर चित्रा मिश्रा ने बच्चों से कहा कि हम लोग आप बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेहनत करते रहेंगे, जिससे बालिकाएं अपने आप में आत्मनिर्भर बन सके । समय कैम्प में ब्यूटीशियन मे शिखा बाजपेई, माधवी श्रीवास्तव कलश सज्जा व पारंपरिक चौक, मार्शल आर्ट में हर्ष, क्राफ्ट में अमिता गुप्ता, योग में गीता गुप्ता, डांस में अंकित मिश्रा ने और मेहंदी में शबेनूर ने अपने-अपने बच्चों को अपना विषय सिखाया । समर कैंप में मुख्य रूप से सुधीर कुमार यादव एडवोकेट,माधवी श्रीवास्तव, नीलम जिंदल, गीता गुप्ता, शैलेंद्री पाल, आभा श्रीवास्तव, आशा वाजपेई, कविता श्रीवास्तव, ममता गुप्ता जी, योगिता गुप्ता जी, नीतू गुप्ता, सुमुख्य रूप से उपस्थित रहे।