सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
Inauguration ceremony of the state office of Sarva Samaj Udyog Vyapar Mandal concluded
Nov 15, 2024, 07:28 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश कार्यालय आज लखनऊ के हुसैनाबाद बाजार में धूमधाम से उद्घाटित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल उपस्थित रहे।
इस आयोजन में समाजसेवा, व्यापार, और धार्मिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह, महिला आयोग सदस्य श्रीमती ऋतु शाही, सैयद फैजी, संजय गुप्ता, नुजहत खान, सुमन रावत, रज़िया नवाज, हज कमिटी सदस्य कब्बन नवाब, हुसैनाबाद बाजार प्रभारी जमील किराना, प्रदेश प्रवक्ता इमरान खान भारतीय, प्रदेश सचिव नूरुल हुदा, प्रदेश सचिव आनंद रस्तोगी, सरोजनीनगर अध्यक्ष दिनेश यादव, सत्यदेव राजपूत, श्याम सिंह, पार्षद सुनील रावत, नीलम रावत, सरदार हरजीत सिंह, नूर आलम, रिजवान, रज्जन खान, आसिफ मिर्ज़ा, साजिद, शहीद, रवि वर्मा, रामा शंकर विश्वकर्मा, उमा शंकर सैनी, ललित मिश्रा