इंडियन बैंक और अयोध्या दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड(पराग) ने किसानों के लिए की साझेदारी

इस कार्यक्रम में इंडियन बैंक के लखनऊ अंचल प्रबंधक प्राणेश कुमार एवं अयोध्या दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड(पराग) कंपनी के सामान्य प्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अयोध्या दुग्ध संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह "मोनी", डायरेक्टर मोहन लाल वर्मा, डायरेक्टर राजा राम, अयोध्या दुग्ध संघ स्थानीय प्रभारी प्रदीप वर्मा, इंडियन बैंक मवई शाखा प्रबंधक अमित वर्मा, बाराबंकी शाखा प्रबंधक क्षितिज स्वामी एवं अयोध्या दुग्ध संघ के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस नए समझौते से किसानों को कई फायदे होंगे, जैसे कि किसानों को अब बैंक न जाकर वे डिजिटल माध्यम से सुविधा पूर्वक ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
किसानों को ऋण लेने के लिए किसी संपत्ति को गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी।
ऋण मिलने से किसान अपने पशुओं की देखभाल बेहतर ढंग से कर सकेंगे और दूध का उत्पादन बढ़ा सकेंगे।
ऋण द्वारा मिलने वाली राशि से किसान अपनी आर्थिक स्थिति और भी सुदृढ़ कर सकेंगे।
इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है और हम इस विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं। इस एमओयू के माध्यम से हम किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे।"
अयोध्या दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह "मोनी" ने कहा कि, हम किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस समझौते से हमारे किसानों को बड़ा आर्थिक फायदा होगा और वे अधिक से अधिक दूध का उत्पादन कर सकेंगे।
अंचल प्रबंधक लखनऊ प्राणेश कुमार ने बताया कि इंडियन बैंक की उत्तर प्रदेश में 1081 शाखाएं, 536 एटीएम और 4343 बीसी लोकेशन हैं। बैंक ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार डिजिटल उत्पाद विकसित कर रहा है ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता ने इस एमओयू की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं और किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया।