Happy Birthday Ravindra Jadeja -Cricket Fans का उमड़ा प्यार
Ravindra Jadeja Fans के दिल्ली के बड़ा दिन फैंस ने क्रिकेटर जडेजा को Birthday Wish किया बताया क्रिकेट का हीरो

Sports Desk -भारतीय क्रिकेटर 6 दिसंबर बर्थडे है(Ravindra Jadeja Birthday Celebration ) और इस दिन बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रविंद्र जडेजा(Indian Cricketer Ravindra Jadeja Fans). के फैंस ने ट्विटर पर एक कैंपेन चला रखा है और अपने हीरो इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई मिल रही है ट्वीट(Trending tweet if india) में कहा गया है कि रविंद्र जडेजा सभी यूथ के इंस्पिरेशन inspiration of youths)हैं और बैट और बॉल के बीच में किस तरीके से सामंजस्य बनाना है किस तरीके से नाम करना है यह रविंद्र जडेजा बहुत ही अच्छी तरीके से जानते हैं साथ में यह भी स्वीट में कहा गया है कि रविंद्र जडेजा को जो बीच बीच में कंट्रोवर्सी में खींचा गया उसका जवाब देना भी कोई जरूरी नहीं है।
You are an inspiration to everyone and showing the best way to answer all critics with bat and ball. We don't need our mouth to replay to those criticisms and focus on what you are doing @imjadeja ❤️🔥#HappyBirthdayJadeja #കേരളംLovesതമിഴകംവാഴുംTHALA pic.twitter.com/zWlUz2uQTs
— 💥NARE$H💥 ᵛᵃˡᶦᵐᵃᶦ (@NareshAK_) December 6, 2020
एक tweet में कहा गया है कि रविन्द्र जडेजा के अंदर जादू है ।
Birthday Wishes to KING Jaddu 💫#HappyBirthdayJadeja pic.twitter.com/BI2WkleAkc
— × Kettavan Memes × (@Kettavan__Memes) December 6, 2020
रविन्द्र जडेजा को Indian cricket team के लिए best all rounder कहा गया है ।
Happy Birthday to the most clutch player ever. Sir Jadeja for a reason! Team India is blessed to have an all-rounder like him.❤️#HappyBirthdayJadeja pic.twitter.com/ub1qjN1zil
— UrMiL07™ (@urmilpatel30) December 6, 2020
एक पुरानी video share करते हुए क्रिकेट( best catch by ravindra jadeja ) दिखाया गया है जिसे ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है
One of the greatest catch by @imjadeja #HappyBirthdayJadeja pic.twitter.com/4vSWCKsnk6
— KK (@keshorenaane) December 5, 2020
बताते चलें कि रविन्द्र जडेजा को चोट लगी थी इससे उन्होंने रिकवरी किया था जिसे रवि जडेजा के बर्थडे पर याद किया जा रहा है और उनको बेस्ट विशेस भी दिए जा रहे हैं इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को हाल में हुए क्रिकेट मैच के लिए हीरो बताया जा रहा है.
Happy Birthday @imjadeja Hero of Recent matches Wish you recovered from the injury.#HappyBirthdayJadeja @RohitFansOfficl pic.twitter.com/ezn99iPWAN
— Rohit Fans Official (@RohitFansOfficl) December 6, 2020
रविन्द्र जडेजा को criket का super star बताया जा रहा है । जन्मदिन के लिए बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यह कैंपेन चलाते हुए येलो विशेष के लिए साइन करने को कहा जा रहा है.
Super Wishes for a Super Star, Namma @imjadeja. Join us in sending #Yellove wishes to our Rockstar!💛🦁#HappyBirthdayJadeja #WhistlePodu pic.twitter.com/UFrfDv1OVE
— Whistle Podu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) December 6, 2020
Ravindra jadeja ने खुद की एक वीडियो twitter पर शेयर किया है ।
जिससे यह दिखता है कि Ravindra Jadeja अपने health and fitness पर कितना ध्यान देते हैं ।
Refreshed🔋 #gotheextramile pic.twitter.com/V0ly1R6Mpv
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 25, 2020