Covaxin पहली डोज ली P.M.Modi ने अब इस पर भी सियासत trending में

Covaxin पहली डोज ली P.M.Modi ने अब इस पर भी सियासत trending में

Indian prime minister narendra modi covaxin भारत बुजुर्गों और 45+ गंभीर रुप से बीमार लोगों के टीकाकरण के लिए तैयार है। देश में दुनिया का #LargestVaccineDrive सफलता पूर्वक तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएमnarendramodiके शब्दों में देश अगर ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है! #MorningMusings




Twitter पर लोगों ने कमेंट किया है कि भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज एम्स दिल्ली में लिया है आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत नहीं बने वैक्सीन भारत बायोटेक के द्वारा डिवेलप किए गए वैक्सीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया है जिससे लोगों का विश्वास वैक्सीन में और भी बढ़ा है साथी भारत जिस तरीके से आत्मनिर्भर होने के कदम पर चल रहा है उसे लोगों में और भी vaccines को लेकर काफी जागरुकता और विश्वास भी बना हुआ है




Vaccine को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जैसी लगवाया गया उसके बाद ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है जिसमें एक ट्वीट में यह भी कहा गया कि आज से चुनावी गूगल शुरू हो गया है यश में टीका लगाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो ड्रेस पहना गया उसमें गमछा आसाम का है नर्सेज केरला से हैं और पुडुचेरी से.


पीएम मोदी द्वारा टीका लगवाए जाने के बाद लोगों ने आशा व्यक्त की है कि अब लोगों में और भी जागरूकता आएगी क्योंकि इसके पहले लोग टीका लगवाने में जो बहुत जागरूक नहीं है वह थोड़ा सा झिझक भी रहे थे और उनके अंदर घबराहट इस बात की थी कि क्या यह टीका जो लगाया जा रहा है वैक्सीन कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए वह कारगर है भी या नहीं ।

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से खुद टीका लगवाया इससे लोगों का विश्वास इस बात पर पड़ रहा है कि यह टीका काफी असरकारक है और शेष भी है क्योंकि अगर ऐसा ना होता तो प्रधानमंत्री के द्वारा इसकी पहली दोस्त ना ली गई होती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टीका लगाकर लोगों के सामने एक एग्जांपल सेट किया है अब लोग बहुत ही आराम से टिका लगवा सकते हैं उनके अंदर एक विश्वास भी होना चाहिए और इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए कि क्या यह कोरोना वायरस का टीका कारगर है कि नहीं.





Share this story