Prime Minister Modi से जानिए examination टिप्स इस तरह करें registration
परीक्षा पे चर्चा करिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्टूडेंट के साथ ही टीचर और पेरेंट्स भी ले सकेंगे भाग

इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी
इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में इस बार स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स और ौंके अभिभावकों को भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है |इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा स्टूडेंट्स को सलाह ड्डी जाती है की किस तरह से किसी भी तनाव में आये और स्ट्रेस फ्री होकर परीक्षा की तैयारी करें |
परीक्षा में चर्चा में पार्टिसिपेट करने के लिए https://www.narendramodi.in/register-yourself-for-pariksha-pe-charcha-2021-contest-554014 लॉगिन कर सकते हैं |इसमें पार्टिसिपेट करने वालों को एक कांटेस्ट के जरिये इनाम भी जीत सकते हैं |
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिये प्राइम मिनिस्टर दवार उन बच्चो को टिप्स दिए जाते हैं जो एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे हैं |
आपकी प्रतिस्पर्धा स्वयं से होनी चाहिए न कि दूसरों से। कुछ ऐसे ही प्रेरक टिप्स के साथ पीएम @narendramodi #ExamWarriors का मार्गदर्शन करेंगे। इस बार शिक्षक व अभिभावक भी भागीदारी के लिए आमंत्रित हैं। #PPC2021 में भाग लेने के लिए विजिट करें: https://t.co/4Bku3GvShz #MorningMusings pic.twitter.com/5alQTxEONt
— MyGovHindi (@MyGovHindi) February 24, 2021
प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा द्वारा ऐसे टिप्स दिए जाते हैं जिससे की वह बिना किसी स्ट्रेस के अपनी तैयारी कर सकें और उन्हें कुछ मोटिवेशन भी दिया जाता है |
As our brave #ExamWarriors start padding up for their exams, 'Pariksha Pe Charcha 2021' returns, this time fully online and open to students all over the world. Come, let us appear for the exams with a smile and without stress! #PPC2021https://t.co/dsjq8y879s
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2021
प्राइम मिनिस्टर द्वारा दिए जाने वाले टिप्स न केवल एग्जामिनेशन प्रेपरेशन के लिए है बल्कि लाइफ के हर कदम पर इसका उपयोग किया जा सकता है |
The wait is finally over! #ParikshaPeCharcha2021 with the inspiring PM @narendramodi is back. Get ready to interact with him & learn his mantras that will not only help you deal with exam-stress but also guide you in life. Visit: https://t.co/vcXeBCg6H5 #PPC2021 #ExamWarriors pic.twitter.com/zXRgxVGiKW
— MyGovIndia (@mygovindia) February 18, 2021
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी यह बताया है की यह तैयारी केवल एग्जामिनेशन के लिए न होकर ओवरऑल तैयारी के लिए है लाइफ में आने वाली दिक्कतों को भी दूर किया जा सकता है |
Our learning cannot be reduced to exams only. Our education must equip us to face various challenges of life as well: Hon'ble PM#ExamWarriors #PPC2021 #ParikshaPeCharcha2021
— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) February 23, 2021
Visit https://t.co/B01MuMCLzb for more details. pic.twitter.com/YHfyJyybFI