Prime Minister Modi से जानिए examination टिप्स इस तरह करें registration

Prime Minister Modi से जानिए examination टिप्स इस तरह करें registration

इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में इस बार स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स और ौंके अभिभावकों को भी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है |इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा स्टूडेंट्स को सलाह ड्डी जाती है की किस तरह से किसी भी तनाव में आये और स्ट्रेस फ्री होकर परीक्षा की तैयारी करें |

परीक्षा में चर्चा में पार्टिसिपेट करने के लिए https://www.narendramodi.in/register-yourself-for-pariksha-pe-charcha-2021-contest-554014 लॉगिन कर सकते हैं |इसमें पार्टिसिपेट करने वालों को एक कांटेस्ट के जरिये इनाम भी जीत सकते हैं |

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिये प्राइम मिनिस्टर दवार उन बच्चो को टिप्स दिए जाते हैं जो एग्जामिनेशन की तैयारी कर रहे हैं |



प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा द्वारा ऐसे टिप्स दिए जाते हैं जिससे की वह बिना किसी स्ट्रेस के अपनी तैयारी कर सकें और उन्हें कुछ मोटिवेशन भी दिया जाता है |





प्राइम मिनिस्टर द्वारा दिए जाने वाले टिप्स न केवल एग्जामिनेशन प्रेपरेशन के लिए है बल्कि लाइफ के हर कदम पर इसका उपयोग किया जा सकता है |





केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी यह बताया है की यह तैयारी केवल एग्जामिनेशन के लिए न होकर ओवरऑल तैयारी के लिए है लाइफ में आने वाली दिक्कतों को भी दूर किया जा सकता है |




Share this story