INDvsENG टीम इंडिया अपने लक्ष्य से 1 विकेट दूर

INDvsENG टीम इंडिया अपने लक्ष्य से 1 विकेट दूर

डेस्क-INDvsENG भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद अपनी शानदार वापसी और टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लेने के कारनामे का श्रेय कैमरे से इतर की गयी कड़ी मेहनत और फिटनेस को दिया। बुमराह ने 85 रन देकर पांच विकेट लिये हैं जिससे इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 521 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन नौ विकेट पर 311 रन बनाकर हार के कगार पर पहुंच गयी है।

उन्होंने कहा जब मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया तो मेरा पहला स्पेल दस ओवर का था। मैं रणजी ट्राॅफी में हमेशा अधिक से अधिक ओवर करता रहा और जिससे मुझे मदद मिली। इसका मुझे आज भी फायदा मिला।

टीवी अभिनेत्री शाइनी दोशी इस अंदाज में आई नजर

IND 329, 352/7 decl

ENG 161, 311/9 (102.0 Ovs)

CRR: 3.05
Day 4: Stumps - England need 210 runs
  • बुमराह ने कहा जब मैं चोटिल था तो मैंने अपनी फिटनेस और अभ्यास पर ध्यान दिया।
  • मैं हमेशा अपने ट्रेनर के संपर्क में रहा ताकि वापसी करने पर मैं अच्छी स्थिति में रहूं।
  • इन सभी से मुझे आज मदद मिली। इस तेज गेंदबाज ने दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लिये।
  • इससे भारत का श्रृंखला में 0-2 की हार से उबरकर वापसी का रास्ता साफ हो गया।

Share this story