इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने ओर्फनेज के बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया
Innerwheel Club of Lucknow celebrated Christmas Day with orphanage children
Sat, 28 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ने क्रिसमस सेलिब्रेशन मुंशी लीलावती निराश्रित बालगृह, मोतीनगर में आज अनाथ बच्चों के साथ मिलकर मनाया। बच्चों ने केक काट कर जिंगल बेल जिंगल बेल गाया।
संस्था ने इस ख़ुशी के अवसर पर बच्चों के बीच ज्यूस, चिप्स, टाफ़ीस, चोकोलेटस का वितरण भी किया। इसके अलावा बच्चों व वृद्घो को गरम कपड़े, कैप्स, मफ़लर हीटर, वाकिंग स्टिक , राशन इत्यादि चीज़ो का वितरण भी किया। प्रेसिडेंट संगीता मितल ने बताया कि इनरव्ह्वेल क्लब ऑफ़ लखनऊ इस संस्था के साथ बहुत वर्षों से जुड़ा है व समय समय पर इस संस्था की मदद करता रहता है। उनके साथ सेक्रेटरी कविता अग्रवाल व मेम्बर अर्चना पुरी भी उपस्थित थी।