इनरव्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ सिलाई एवं प्रशिक्षण केंद्र
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ, जिला 312 ने मलिहाबाद क्षेत्र की पिछड़ी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की। 12 दिसंबर 2024, गुरुवार को सुबह 11:30 बजे गोपेश्वर गौशाला, मलिहाबाद में "इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ सिलाई व प्रशिक्षण केंद्र स्कूल" का उद्घाटन किया गया।
यह प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण विकास कार्यक्रम व (skilled learning)कुशल प्रशिक्षण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके जीवनयापन में सुधार लाने और अपने परिवारों की बेहतर देखभाल करने के लिए आवश्यक कुशल प्रशिक्षण प्रदान करना है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए और भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस पहल का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष संगीता मित्तल और पास्ट प्रेसिडेंट मालविका गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट रीता सिंह, सजीला गर्ग, शोभना गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।