पुलिस महानिरीक्षक ने किया क्षेत्राधिकारी कार्यालय का उद्घाटन, बांटे कम्बल

बलरामपुर। जिले के लालिया थाना क्षेत्र में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार पाठक ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही ग्राम प्रहरियों को कम्बल बांटे।
आईजी अमित कुमार पाठक क्षेत्राधिकारी कार्यालय का उद्घाटन करने लालिया पहुंचे। जहां संभ्रांत नगरिकों व ग्राम प्रहरियों की आयोजित गोष्ठी में क्षेत्र की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सर्किल लालिया में क्षेत्राधिकारी कार्यालय बनने से थाना लालिया, व महराजगंज तराई के कार्यों का संपादन किया जायेगा।
उन्होंने ग्राम प्रहरियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रहे। किसी भी संदिग्ध गतिविधियों व व्यक्तियों के साथ ही अवैध कारोबार जैसे अवैध शराब, हथियार बनाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे। जिससे क्षेत्र शांति बनी रहे। उन्होंने सभी को हिदायत दी कि पुलिस कर्मियों सहित अधिकारियों के फोन नंबर अपने डायरी व मोबाइल में सेव रखे। जिससे किसी भी आपात काल में तत्काल सूचना दे सके।
कार्यालय उद्घाटन समारोह में एएसपी नमृता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी लालिया ज्योतिश्री, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार सहित संभ्रांत नागरिक व ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।