माननीय कुलपति के साथ शोधार्थियों का संवाद सत्र

Dialogue session of researchers with Honorable Vice Chancellor
Dialogue session of researchers with Honorable Vice Chancellor
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। व्यावहारिक अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना सिंह द्वारा माननीय कुलपति जी के साथ शोधार्थियों का एक संवाद सत्र का आयोजन 30-04-2024 को दोपहर 12:00 बजे प्रो. एस.बी. सिंह सभागार में किया गया। 


संवाद सत्र का प्रारंभ माननीय कुलपति के स्वागत से हुई। प्रो. मधुरिमा लाल, निदेशिका सांस्कृतिकी ने पुष्प गुच्छ दे कर कुलपति जी का स्वागत किया, इसके बाद प्रो. अनूप के. सिंह और प्रो. बिमल जयसवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। सत्र में प्रोफेसर संगीता साहू (अधिष्ठाता, छात्र कल्याण), प्रोफेसर रचना मुज्जू (अधिष्ठाता, वाणिज्य संकाय) विभाग के शिक्षक डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. जय लक्ष्मी शर्मा, डॉ. आस्था पाठक और डॉ. करुणा शंकर कनौजिया एवं डॉ. दीपक वर्मा भी उपस्थित थे।

यह चर्चा अनुसंधान समस्या को समझने, एक मजबूत वैचारिक ढांचा बनाने, विषय ज्ञान में योगदान देने और विश्लेषण की गुणवत्ता बढ़ाने पर केंद्रित थी। शोधार्थियों  को शोध पत्र प्रकाशन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। माननीय कुलपति जी ने साक्षात्कार के दौरान अपने शोध ग्रंथ को प्रस्तुत करने का तरीक़ा भी शोधार्थी के साथ साझा किया|

संवाद सत्र में कुलपति जी एवं शोधार्थियों के बीच अच्छा संवाद हुआ , जिसके दौरान शोधार्थियों ने अच्छा शैक्षणिक माहौल देने के लिए कुलपति जी को धन्यवाद दिया और साथ ही अपना व्यक्तिपरक अनुरोध एवं सुझाव भी साझा किया। 
सत्र का समापन प्रोफेसर रचना मुजू ने माननीय कुलपति जी, प्रोफेसर संगीता साहू को उनकी उपस्थिति के लिए और प्रोफेसर अर्चना सिंह को इतना अद्भुत सत्र आयोजित करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Share this story