IRCTC Food e catering की सुविधा शुरू app से जानिए कहाँ पहुचां आपका खाना
ट्रेनों में सफर आसान अब खाने का आर्डर करें IRCTC ने 62 stations पर एक साथ शुरू की सुविधा

Irctc e catering photo credit irctc
IRCTC Indian Railways E Catering की सुविधा पूरे देश में एक साथ 62 स्टेशनों पर शुरू होने जा रहा है कुवैत के दौरान की कटिंग की सेवा आईआरसीटीसी के द्वारा खत्म कर दी गई थी जिसको अब धीरे-धीरे को भी हटके गाइडलाइंस के बाद में आईआरसीटीसी भी अपनी सेवाएं शुरू करने जा रहा है जिसके तहत ट्रेनों में चुने लोगों को पैसेंजर्स को खाने की सुविधा आईआरसीटीसी के द्वारा की e catering के द्वारा दिया जा रहा था उसको रोक दिया गया था अब इसे पुनः बहाल कर दिया गया है।
भारतीय रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है ई-कैटरिंग सेवा, आईआरसीटीसी पहले चरण में 62 स्टेशनों पर शुरू करेगा ई-कैटरिंग की सेवाएं.@IRCTCofficial @RailMinIndia @RailwaySeva @PiyushGoyal pic.twitter.com/D6cbjqO6Sm
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) February 1, 2021
ट्रेनों पार्किंग की सुविधा शुरू होने के बाद अब लोगों के बीच में उम्मीद है इस बात की भी बनी है कि अब ट्रेन में एसी में कंबल और बेडशीट भी मिलने लगेगा लोगों ने ट्वीट करके आईआरसीटीसी सही है जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है कि इसी थर्ड में कंबल और बेडशीट कब से मिलेगा कोविड के दौरान पहले ट्रेनें बंद की गई थी उसके बाद में ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से जब शुरू किया गया तो उसमें किसी भी तरीके से कोई भी वायरस ना पहले से बचाव करने के लिए लोगों को कंबल बेडशीट नहीं दिया जा रहा था जो की सुविधा अभी तक बाहर नहीं की गई है इस बारे में पैसेंजर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की है कि कब से ट्रेनों में यह सुविधाएं बहाल की जाएगी क्योंकि लोगों के द्वारा अब ट्रेनों की यात्राएं की जा रही है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत है आ रही है कि ट्रेनों में अभी उनको अपने साथ में बेडशीट और कंबल लेकर जाना पड़ता है जिससे उनके और भी बढ़ जा रहे हैं जिससे उसको carry करने मेभी प्रॉब्लम आती है ।
Sir AC3 मे कम्बल और बेडसीट कब से मिलेगा
— Gulshan (@Gulshan19336387) February 1, 2021
IRCTC द्वारा लोगों को इस बात की भी आईआरसीटीसी की कैटरिंग एप के द्वारा जो भी खाना चाहते हो उसको ऑर्डर कर सकते हैं इसके लिए आईआरसीटीसी के द्वारा कहा गया है कि वह जो भी खाने का आर्डर करते हैं कि कैटरिंग में उसको एक ऐप फूड ऑन ट्रैक को डाउनलोड करके इस अपने खाने को यह भी जान सकते हैं कि अभी तक इस स्थिति में और उनको कितनी देर बाद मिल सकेगा कुल मिलाकर इंडियन रेलवेज के द्वारा लोगों को सेफ्टी मेजरस अपनाते हुए खाने की और सफर की दोनों की बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है
Order your #favourite #food with #ease of your seat, with all #safety measures. #Download now #IRCTCeCatering 'Food on Track' app, and enjoy your food while you #travel. Download the 'Food On Track'app/visit https://t.co/MdpAvYVgvy SERVICE AVAILABLE SOON AT SELECT STATIONS
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 31, 2021