गर्मियों की छुट्टियों में आईआरसीटीसी लेकर आया लखनऊ से पशुपतिनाथ (नेपाल) की हवाई यात्रा का पैकेज

IRCTC brings air travel package from Lucknow to Pashupatinath (Nepal) during summer holidays.
IRCTC brings air travel package from Lucknow to Pashupatinath (Nepal) during summer holidays.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय). इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। आईआरसीटीसी को स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने, पेशेवर बनाने और प्रबंधित करने और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है।


गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुये आईआरसीटीसीं क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा नेपाल हवाई टूर पैकेज लखनऊ से पशुपतिनाथ (नेपाल) के लिये हवाई टूर पैकेज संचालित करने जा रहा है, जो  दिनांक 25.06.24 से 29.06.24  तक संचालित किया जायेगा। 04 रात्रि/05 दिनों  के इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से काठमाण्डू एवं लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। साथ ही काठमाण्डू से पोखरा की यात्रा भी हवाई माध्यम से कराई जायेगी एवं वापसी की यात्रा बस द्वारा करायी जायेगी।

यात्रा के प्रमुख दर्शनीय स्थलः

1) काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर एवं गार्डन आॅफ ड्रीम्स
2) पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, हिमालय की पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा।

सुविधायें

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर)

पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्तिः
तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-44600/- प्रति व्यक्ति है।
दो व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-45900/- प्रति व्यक्ति है।
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-53600/- प्रति व्यक्ति है। 
प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-44600/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0-41400/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।

इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार के पर की जाएगी।उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट ूूूण्पतबजबजवनतपेउण्बवउ से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: 

लखनऊ- 8287930922ध्8287930902
कानपुर- 8287930930

Share this story