आईआरसीटीसी द्वारा इस वर्ष तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच, भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, अंतरराष्ट्रीय/घरेलू हवाई यात्रा टूर पैकेजों का संचालन

IRCTC to operate additional coaches in Tejas Express train, Bharat Gaurav tourist train, international/domestic air travel tour packages this year
IRCTC to operate additional coaches in Tejas Express train, Bharat Gaurav tourist train, international/domestic air travel tour packages this year
लखनऊ। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन होली के अवसर पर यात्रियों की अत्यधिक मांग को देखते हुये, आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में लखनऊ से नई दिल्ली एवं नई दिल्ली से लखनऊ के लिए प्रतिक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए  आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच CC-12 + EC-2 से बढ़ाकर CC-13+ EC-3 लगाने का निर्णय लिया है ताकि अधिकतम यात्रियों को कन्फर्म सीट की सुविधा मिल सके।

(01) नॉन-फंजिबल टोकन (एनएफटी) ट्रेन टिकटों के साथ, भारत का लक्ष्य वैयक्तिकृत एनएफटी के निर्माण की अनुमति देकर यात्रियों के "यात्रा अनुभवों" को बढ़ाना है जिन्हें अधिकारियों और जनता द्वारा ब्लॉकयेन पर सत्यापित किया जा सकता है। जिसमें यात्री का फोटों एवं क्यूआर कोड के साथ उपलब्ध होगा। यह टिकट जीवन भर यादगार के रूप में रखा जा सकता है।

(b) भारत गौरव पर्यटक ट्रेन- भारत सरकार की 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' एवं 'देखो अपना देश' योजना के बगत आईआरसीटीसी ने इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि० (आईआरसीटीसी) द्वारा योगनगरी अषितंश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। इस ट्रेन में बैठने / उत्तरने की सुविधा योगनगरी ऋऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर एवं झांसी से उपलब्ध है। यात्रा तिथि- दिनांक 22.05.2024 से 31.05.2024 तक 09 रात्रि एवं 10 दिन है।

(८) अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पैकेज दूर आईआरसीटीसी इस वर्ष में लखनऊ से नेपाल, भूटान, वियतनाम एवं यूरोप के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई दूर पैकेज संचालित करने जा रहा है।

(d) घरेलु हवाई यात्रा पैकेज दूर आईआरसीटीसी इस वर्ष में लखनऊ से कश्मीर एवं लेह लद्दाख के लिये घरेलु हवाई दूर पैकेज संचालित करने जा रहा है।

(e) रेल टूर पैकेज आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा माता वैष्णोदेवी, शिरडी, चंडीगढ़, शिमला, रामेश्वरम्, मदुरै, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अहमदाबाद, कामाख्या एवं शिलांग के लिए रेगुलर ट्रेन में कन्फर्म टिकट के साथ से रेल दूर पैकेज उपलब्ध है।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन गोमतीनगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctetourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है- लखनऊ- 8287930913/8287930911/8287930922/8287930908/8287330902

Share this story