इस्कॉन, लखनऊ द्वारा हज़रतगंज में किया गया हरिनाम संकीर्तन एवं श्रीमद भगवत गीता का वितरण 

Harinam Sankirtan and distribution of Shrimad Bhagwat Geeta by ISKCON, Lucknow in Hazratganj
Harinam Sankirtan and distribution of Shrimad Bhagwat Geeta by ISKCON, Lucknow in Hazratganj

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ द्वारा श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मंदिर अध्यक्ष, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में प्रभुपाद यूथ आर्मी के भक्तों ने आज दिनांक 25-12-2024 को हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 02:00 बजे से हरिनाम संकीर्तन करते हुए सम्पूर्ण हज़रतगंज को भक्तिमय बना दिया l

इस्कॉन के गीता मैराथन के अंतर्गत प्रभुपाद यूथ आर्मी द्वारा श्रीमद भगवत गीता एवं मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा लिखित पुस्तक "भक्ति सनातन का आधार" वितरित की गयीं, जिससे श्रीमद भगवत गीता को सरलता से समझ सकें l

Share this story