सामाजिक सौहार्द एवं बृक्षरोपण के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा
आस्था के इस पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक विशाल भण्डारे में पत्रकारों के अलावा सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का समावेश रहा।भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में जाँच कराई ।पर्यावरण जागरूकता हेतु सभी अतिथियों को एक एक पौधा भी प्रदान किया गया! पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा,चेयरमैन अजीज, अध्यक्ष हरी ओम शर्मा सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद,अभय अग्रवाल ने भंडारे में आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।संस्कृति एवं भारतीयता से ओतप्रोत इस पर्व का शुभारम्भ अध्यक्ष विधान परिषद कुंवर मानवेन्द्र सिँह ने हनुमान जी की स्तुति करके प्रसाद वितरण करने के साथ किया ।भंडारे के शुभारम्भ के बाद उन्होंने परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन और पौधरोपण कर भी किया
इस अवसर पर विधान परिषद अध्यक्ष श्री कुंवर मानवेन्द्र सिँह ने पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वो के निर्वहन पर हार्दिक बधाई देते हुए समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये गये योगदान को अद्वितीय बताया।इस अवसर पर डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी द्वारा एक हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया।जिसमे श्रद्धालु जनो की निशुल्क स्वस्थ सम्बन्धी जाँच की गयी।उल्लेखनीय है कि इस भण्डारे का आयोजन वर्ष 2005 से नियमित रूप से हो रहा हैं।भंडारे में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री श्री धर्म पाल सिँह ,अपर सूचना सचिव अंशुमान राम त्रिपाठी, एम एल सी पवन सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष परविंदर सिँह ,राज्य मुख्यालय पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी,सचिव शिव सरन सिंह,बिशप अरुण सिँह,
फादर सुरेश सिँह, बौद्ध समाज के प्रमुख महेंद्र सिँह ,,विधायक पश्चिम अरमान खान,सपा नेता , राजेंद्र चौधरी, सोनू यादव,आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष मो अफजल,लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ,प्रसादम संस्था के फूड मैन विशाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार जायसवाल, सिद्धार्थ कलहंस ,भाजपा नेता मुरलीधर आहूजा भाजपा नेता प्रदीप सिँह बब्बू आचार्य कृष्ण मोहन महाराज , डॉ उमंग खन्ना, डॉ श्वेता सिँह ,व्यापारी नेता संदीप बंसल, संजय गुप्ता, अफजल, पत्रकार आरिफ मुकीम,शेखर पंडित तौसीफ हुसैन,पत्रकार जितेन्द्र कुमार खन्ना,अवधेश, ,अमरजीत,कमल शर्मा, गुप्ता,आदिल,
तमन्ना फरीदी,शेखर पण्डित,समाज सेवी , कुदरत खान, मुर्तज़ा अली, आबिद अली सहित बड़ी संख्या में अतिथि गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता संजय गुप्ता ने किया।भंडारे ।इस अवसर पर पर संस्था के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबैर अहमद ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनो से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा, प्रेम व हर्षाेल्लास के साथ एक दूसरे के प्रति निष्ठा एवं विश्वास बढ़ता है।
जिससे समाज में शांति आती है और इससे देश व प्रदेश तरक्की करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनो से भारत की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सौहार्द, भाईचारे एवं भारतीयता को मजबूती प्रदान होती है।आयोजकों ने भंडारे में आए हुए सभी अतिथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।