जूडो आत्मरक्षा के लिए सर्वोत्तम साधन :चंद्रपाल
 

Judo is the best tool for self-defense: Chandrapal
जूडो आत्मरक्षा के लिए सर्वोत्तम साधन :चंद्रपाल
नारसन, हरिद्वार।राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हुन नारसन के प्रांगण में आत्मरक्षा के लिए जूडो प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रतिभावान जूडो कोच पारुल के द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय की बालिकाएं बढ़-चढ़कर उठा रही हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने कहा कि बालिकाओं के आत्म रक्षा के लिए जूडो सर्वोत्तम विधा है जिसके द्वारा बालिकाएं अपनी रक्षा कर सकती हैं। वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि आज के विकसित दौर में बालिकाओं का आत्मसम्मान तथा आत्म सुरक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि आज के आधुनिक युग में रचनात्मक समाज का निर्माण बालिकाओं के द्वारा ही संभव है। विद्यालय के एएसएमसी प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि यह जूडो प्रशिक्षण लगभग 1 महीने तक चलेगा। इस प्रशिक्षण के चलने पर विद्यालय के छात्र, छात्राओं तथा शिक्षकों में उत्साह का वातावरण है |

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

Share this story