21 दिसंबर ,बृहस्पति और शनि होंगे बेहद करीब 800 साल बाद बड़ा संयोग

21 दिसंबर ,बृहस्पति और शनि होंगे बेहद करीब 800 साल बाद बड़ा संयोग


National News Desk -साइंटिफिक reason से सोमवार का दिन बहुत ही बड़ा होने जा रहा है और इसी दिन साल की सबसे बड़ी रात होने जा रही है | यह संयोग जब शनि और बृहस्पति गृह( jupitor saturn conjunction) 800 साल बाद सबसे करीब होने जा रहे हैं इस बारे में बताया जा रहा है की बृहस्पति और शनि सबसे करीब वर्ष 1623 में हुआ था | नासा द्वारा लोगों को सलाह दी गई है कि लोग binoculars telescope से रात में यह देख सकते हैं


नासा ने अपनी वेबसाइट के द्वारा बताया है कि किस तरह से इस बाहत बड़े इवेंट को देखा जा सकता है great conjunction को देखा जा सकता है इसकी photography कैसे की जा सकती है और कहाँ कहाँ इसे देखा जा सकता है इसके लिए पूरे डिटेल में बताया गया है








Share this story