Kangana Ranaut Emergency promotions : कौन है बॉलीवुड में कंगना की दोस्त?

Kangna Ranaut on Shubhankar Mishra Podcast show | Kangana Ranaut Emergency promotions | Love Life
 
 
Kangana Ranaut Emergency promotions : कौन है बॉलीवुड में कंगना की दोस्त?
Actress  से संसद तक की  journey तय करने वाली और अपने Frank statements को लेकर काफी सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत के बयानों का तो सब इंतेज़ार ही करते रहते है की कब कंगना कुछ बोले और कब कोई मुद्दा बनाया जाये लेकिन एक बात तो माननी पड़ेगी बेखौफ होकर हर बात का जवाब देती है और अपनी बाते रखती भी है, उनकी बातों से लगता है की वो अकेले ही काफी है उनको किसी के support की ज़रुरत नहीं उनकी family और कुछ  ख़ास dost ही उनके लिए काफी है ,

 

कंगना का bollywood पर निशाना तो बना ही रहता है आए दिन वार करती ही रहती है जिससे साफ़ पता चलता है की उन्हें bollywood के लोगो को  बिलकुल भी नहीं पसंद करती है ऐसे में क्या आप सोच सकते है की उनको कोई बॉलीवुड में कोई दोस्त होगा अगर आप को नहीं लगता तो आप गलत है , क्यों उनके बोलीवूड में दोस्त भी है इसी वीडियो में हम आप को बताएँगे कौन है कंगना का bollywood में friend 

धाकड़ कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज यानी 17 जनवरी को release हो चुकी है जिसके लिए audience को काफी समय से इंतज़ार था काफी controversy  होने के बाद finally  अब release हो ही गयी film  के promotion के लिए गंगना interviews  में काफी busy भी है  ऐसे में अब कंगना का लेटेस्ट इंटरव्यू काफी viral हो रहा है, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए।इस फिल्म को audience और क्रिटिक्स के अच्छे reviews भी मिल रहे हैं। 


कंगना रनौत ने recently शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नज़र आयी । इसी वक्त  शुभंकर ने उनसे कई interesting question भी किए  किए। ऐसे में जब कंगना से पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका कोई friend है तो इस पर एक्ट्रेस का जवाब सुन खुद शुभंकर हैरान रह गए। कंगना ने कहा, 'बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं, जिससे दोस्ती की जाए। मेरे लिए दोस्ती का मतलब है, जिससे आप कुछ सीख सकें। साथ में बियर पीने या time spent करने  से कोई friend नहीं बनाता।' इसके साथ ही कंगना ने आगे कहा कि वो विजेन्द्र प्रसाद जी को अपना दोस्त मानती है, क्योंकि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके साथ ही कंगना ने कुछ और भी नाम लिए।

 इंटरव्यू में जब कंगना से पुछा  गया कि वो चिल करने के लिए क्या करती हैं। इस बात का जवाब देते हुए  कंगना ने कहा कि उनका चिल करने का तरीका काफी अलग है। अपने घर में ही time spent करना , किताबें पढ़ना, गाने सुनना और कुछ अच्छा बनाना। यही मेरा चिल करने का तरीका है। मैं इन दिनों किसी से मिलना पसंद नहीं करती। यही नहीं, कंगना ने कहा कि वो कभी टीवी नहीं देखती। उन्होंने कभी कोई वेब सीरीज तक नहीं देखा। उन्हें टीवी की आवाज तक से नफरत है।

 इसके बाद इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या वो फोन पर बात करती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हां वो अपनी फैमिली, अपनी बहन, भाभी, भाई सबसे बात करती हैं। इसी बीच जब उनसे कहा गया कि ये तो फैमिली वाले हो गए, किसी खास से बात होती है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आपकी life  में कोई शख्स है तो वो भी family  ही है। कंगना की इसी बात पर सवाल किया गया कि क्या वो किसी को डेट कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस मुस्कुराने लगती हैं। वो इस पर न तो हां बोलती हैं न ही न। ऐसे में शुभंकर उनसे कहते हैं कि क्या वो बताना नहीं चाहती। तो कंगना ने कहा नहीं।

Tags