फिर मुंह खोला, ज़हर घोला
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन कर दिया
आपको मालूम होगा कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन कर दिया है, ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया है... लेकिन, इन सबके बीच कंगना रनौत ने उनकी ऐतिहासिक जीत पर जो इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है वो गौर करने वाली है. कंगना ने पेरिस ओलंपिक में विनेश की कामयाबी पर तंज कसा है.उन्होंने विनेश को वो दिन याद कराए हैं, जब वो PM मोदी के खिलाफ प्रदर्शन में उतरी हुईं थीं. कंगना ने कहा कि मोदी विरोध के बाद भी विनेश को मौका मिला है..कुल मिलाकर कंगना का कहना है कि विनेश फोगाट ने जो आज कामयाबी हासिल की है उसका कहीं ना कहीं श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है.
कंगना रनौत पार्टी की सांसद क्या-क्या उलूल-जुलूल बोला करती है
यकीनन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जब कंगना की ये बात सुनी होगी तो वो भी सोच रहे होंगे कि मेरी पार्टी की सांसद क्या-क्या उलूल-जुलूल बोला करती है..कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी में क्या लिखा है? चलिए आपको बताते हैं. कंगना ने लिखा कि विनेश ने कभी पीएम मोदी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जिसमें मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाने के बाद भी उन्हें ये मौका, बेस्ट ट्रेनिंग , कोच दिया गया ताकि वो अपने देश का Represent कर सकें.
पेरिस ओलंपिक के लिए कुश्ती की तैयारियों पर कुल 37.8 करोड़ रुपये खर्च किए
साफ है कंगना ने विनेश को ये बताने की कोशिश की है कि अगर उन्हें बेहतर मदद ना मिली होती तो शायद आज पेरिस में परचम लहराना उनके लिए आसान नहीं होता.हां, मानते हैं कि पेरिस ओलंपिक के लिए कुश्ती की तैयारियों पर कुल 37.8 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और इसमें विनेश फोगाट पर किया गया कुल खर्च 70.45 लाख रुपये का है. लेकिन ये सब कुछ तो विनेश फोगाट डिज़र्व करती हैं. अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने इतना सब कुछ हासिल किया है.
दूसरी महिला को नहीं सपोर्ट करना चाहिए
क्या आपको नहीं लगता कि कंगना रनौत को एक भारतीय, सबसे बड़ी बात ये कि एक महिला होने के नाते, क्या दूसरी महिला को नहीं सपोर्ट करना चाहिए जो ओलंपिक जैसे सबसे बड़े इंटरनेशनल इवेंट में हमारे देश को रिप्रेजेंट कर रही हैं... कंगना को समझना चाहिए कि वो एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं, उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप क्लास एक्ट्रेस की लिस्ट में होती है, और अब तो वो सांसद बनकर देश की पार्लियामेंट में भी पहुंच गई हैं.उनकी ओपिनियन मैटर करती है, इंटरनेशनल मीडिया की नजर उन पर रहती है, उन्हें सोच समझ कर अपनी राय पब्लिकली रखनी चाहिए.
विनेश फोगाट को अब फाइनल मुकाबले अमेरिकी रेसलर के खिलाफ खेलना
बहरहाल, पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को अब फाइनल मुकाबले अमेरिकी रेसलर के खिलाफ खेलना है, जिसकी ना सिर्फ उम्र उनसे ज्यादा है बल्कि उसका ओलंपिक खेलने का तजुर्बा भी विनेश से ज़्यादा है.विनेश को 3 ओलंपिक का एक्सपीरियंस है... जिस तरह की फॉर्म में विनेश हैं और जिस तरह के दंगल की नुमाइश वो कर रही हैं, उससे उनके गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद भी ज्यादा है. कंगन से भी हम सब यही उम्मीद करते हैं कि वो सियासत से उठकर देश की एथलीट को पूरे दिल से सपोर्ट करें, न कि अनाप शनाप बातें बोलकर उनका मनोबल गिराएं.वो कंगना हैं, उनसे उम्मीद ही की जा सकती है क्योंकि करती तो वो अपने मन की ही हैं... वैसे कंगना रनौत को हमारी ऑडियंस क्या नसीहत देना चाहती है, कॉमेंट्स के ज़रिए वो दे सकती है.