KCC पर कितना इंटरेस्ट है ? Fake News PIB Fact Check में बताया सच

KCC पर कितना इंटरेस्ट है ? Fake News PIB Fact Check में बताया सच

PIB fact check news किसानों के साथ कितना बड़ा और उन्हें गलत सूचनाएं समय-समय पर दे दी जाती है किसानों को उनकी खेती में सहयोग करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है और एक खबर में किसान क्रेडिट कार्ड को 7% की जगह 12% ब्याज लगाए जाने की बात लिखते हुए समाचार को छाप दिया गया जबकि केंद्र सरकार ने इस बारे में केसीसी लोन के ब्याज दर को बढ़ाने के संबंध में कोई भी घोषणा नहीं की है प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो द्वारा इस बात की पुष्टि की गई कि कोई भी ब्याज बढ़ोतरी नहीं की गई है पीआईबी फैक्ट चेक के द्वारा बताया गया है की जो दावा खबर में किया जा रहा है पूरी तरीके से गलत है और लोगों को गुमराह किया जा रहा है.



किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना इंटरेस्ट है ?

किसान क्रेडिट कार पर ४% इंटरेस्ट लगता है और जिस भी किसान के पास जमीन है उसको बैंक द्वारा १.६० लाख रूपये तक का क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है और उसका कोई भी सिक्योरिटी नहीं ली जाती है | किसान क्रेडिट कार्ड को बैंक से ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है और बैंक द्वारा पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है और उसपर केवल उतने का ही ब्याज लिया जाता है जितना पैसा खर्च किया गया है |




Share this story