समूह नृत्य एवं समूह गायन में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम संकुल ने मारी बाजी
Kendriya Vidyalaya IIM Complex won in group dance and group singing
Oct 7, 2024, 07:47 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।दो दिवसीय संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2024 (लखनऊ संभाग) का रविवार को समापन हुआ l समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की उपायुक्त श्रीमती सोना सेठ उपस्थित रहीं l विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ के प्राचार्य श्री राजेश कुमार शुक्ल उपस्थित रहे l प्रतियोगिताओं का परिणाम केंद्रीय विद्यालय आईआईएम के प्राचार्य श्री धर्म प्रकाश जी द्वारा घोषित किया गया l
समूह नृत्य में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम क्लस्टर, त्वरित चित्रकारी में केंद्रीय विद्यालय लखनऊ कैंट क्लस्टर प्रथम स्थान पर रहे। कलाकृति परियोजना में दो छात्रों गौरी और मायरा का चयन किया गया । समूह गान में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम क्लस्टर, नृत्य में केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट क्लस्टर, दृश्य कला में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर क्लस्टर, थिएटर में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर क्लस्टर, पारंपरिक कहानी वाचन में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम क्लस्टर, संगीत गायन में केंद्रीय विद्यालय एन ई आर बरेली क्लस्टर एवं संगीत वादन में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम लखनऊ क्लस्टर प्रथम स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं जिन छात्रों को सफलता नहीं मिल पाई उनके लिए भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन विवेक सोनी ने किया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधान अध्यापक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।