धूमधाम से मना केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस

Foundation day of Kendriya Vidyalaya Sangathan celebrated with great pomp
Foundation day of Kendriya Vidyalaya Sangathan celebrated with great pomp
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।केंद्रीय विद्यालय संगठन का ६२ वां स्थापना दिवस कल पी. एम. श्री. केंद्रीय विद्यालय आई. आई. एम. परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया | समारोह में मुख्य अतिथि के. वि. संगठन लखनऊ संभाग के पूर्व उपायुक्त श्री. ए. के. वाजपेई ने अपने संबोधन में के. वि. संगठन की ६१ वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला एवं अपने अनुभव साझा किये |

समारोह के विशिष्ट अतिथि के. वि. संगठन लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय कुमार ने अपने संबोधन में हुए कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की | कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. गीत निगम ने भी बच्चों के प्रयास की काफी प्रसंशा की| समारोह में के. वि. संगठन के पूर्व शिक्षक एवं पूर्व विद्यार्थियों ने भी सहभाग किया | पूर्व विद्यार्थियों ने अपने अपने अनुभव साझा किये |

समारोह में प्राथमिक विभाग की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही | बाल वाटिका से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया| कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश कुमार यादव एवं श्रीमती रुचिका मित्तल ने किया| कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे | प्राचार्य श्री धर्म प्रकाश जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया| धन्यवाद प्रस्ताव श्रीमती संगीता रानी सिंह ने किया|

Share this story