कीर्ति फाउंडेशन ने गांधी भवन में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस समारोह

Kirti Foundation celebrates World Disabled Day at Gandhi Bhavan
Kirti Foundation celebrates World Disabled Day at Gandhi Bhavan

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। कीर्ति फाउण्डेशन के द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अपना वार्षिकोत्सव मनाते हुये दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन गांधी भवन लखनऊ में किया गया। जिसमें फाउण्डेशन की अध्यक्षा डॉ कीर्ति पाण्डेय ने बताया कि कीर्ति फाउंडेशन जमीन से जुड़े सामाजिक पहलुओं पर जागरूकता अभियान के साथ- साथ निर्धन बच्चों व दिव्यांग जनो को उनके जीवन शैली की दशा और दिशा बदलने के लिए सदैव प्रयासरत है।आज फाउण्डेशन ने अपना पांचवा वार्षिकोत्सव मनाते हुये विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया।

जिसमें मुख्य अतिथि श्री कुलदीप पति त्रिपाठी जी, अपर महाधिवक्ता, उत्तर प्रदेश शासन व डॉ हीरालाल, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, अध्यक्ष व प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास परियोजना, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेविका डॉ रूबी राज सिन्हा, श्री वी0के0 दीक्षित व रूपली जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ कीर्ति पाण्डेय के द्वारा इस सत्र मे संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चो पर किए जा रहे रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम व सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गई।
 जिसमे उन्होने कीर्ति फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही महिला स्वरोजगार योजना व समय समय पर कुशल चिकित्सको के माध्यम से लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविरों, दिव्यांग बच्चों व वृद्धजन के लिए फिजियोथेरेपी शिविर, गर्भवती महिलाओ के लिए स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरो की जानकारी दी। गांधी भवन में मनाया जा रहे इस समारोह में दिव्यांग बच्चो के द्वारा बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये तथा विभिन्न स्कूलों से आए सामान्य बच्चों के द्वारा भी दिव्यांग बच्चों को उत्साहित व प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा सभी दिव्यांग बच्चो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण कर उन्हे सम्मानित किया गया
जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके। मानसिक बीमारी ऑटिज्म से ग्रसित दिव्यांग बच्चे सौरभ चक्रवर्ती द्वारा उत्कृष्ट योगा का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। कुछ दिव्यांग बच्चों द्वारा अपनी चित्रकला, गायन का रचनात्मक प्रदर्शन भी किया गया। फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व विद्वान अधिवक्ताओ के माध्यम से निर्धन व बेसहारा लोगों को निशुल्क कानूनी परामर्श दिलाये जाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर फाउंडेशन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया तथा दिव्यांग बच्चो द्वारा किये गए प्रदर्शन के अनुरूप उनको मेडल का वितरण किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चो के मनोबल को बढ़ाने हेतु विभिन्न उपहार व प्रशस्ति पत्र दिये गए। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत अधिवक्ता दया शंकर त्रिपाठी, अधिवक्ता अवनीश राय, डा. एस के साहू, पवन कुमार राय जी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्षा डॉ कीर्ति पाण्डेय द्वारा सभी अतिथिगण व सभी आगन्तुको का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Share this story