Exposed bhindrawale khalistan kisan chakka jaam किसान आंदोलन का सच
किसान आंदोलन में चक्का जाम के दौरान खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले का झंडा दिखने पर राकेश टिकैत ने कहा गलत है ।

Kisan andolan chakka jaam flag resemble khalistan bhindrawale
Chakka jam protest खालिस्तानी भिंडरावाले के जैसे ही एक पोट्रेट ट्रैक्टर रैली के दौरान पाया गया । किसानों के आंदोलन के बहाने जिस तरीके से भारत में राजनीति की जा रही है उसमें बार-बार देश विरोधी गतिविधियों के शामिल होने और खालिस्तान का एजेंडा कई बार सामने आ चुका है इसी प्रकार का एक मामला और उस समय सामने आया जब भिंडरावाले जैसे ही एक फ्लैग को देखा गया कि जब चक्का जाम किसान आंदोलन के समर्थन में किया गया था उस समय एक झंडा लहरा रहा था जिसे खालिस्तान समर्थक भिंडरावाले के जैसे ही बताया गया.
#WATCH: A flag with a portrait bearing resemblance to Bhindranwale seen on a tractor at a 'Chakka jam' protest in Ludhiana pic.twitter.com/d6lFT0IoPC
— ANI (@ANI) February 6, 2021
इस मामले में जब किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है वह उन लोगों से बात करेंगे अगर ऐसा हुआ है यह तो पूरी तरीके से गलत है जो चीजें बहन कर दी गई हैं उसको नहीं डिस्प्ले किया जाना चाहिए राकेश टिकैत ने अपनी इस मामले में असहमति भी जताई।
We will talk (to the people there). If it is indeed the case, it is wrong. This should not be done. If something is banned, it should not be displayed: Rakesh Tikait, Bharatiya Kisan Union leader pic.twitter.com/oqLSnRbtbE
— ANI (@ANI) February 6, 2021
इस मामले के सामने आने के बाद भी ट्विटर पर फ्रेंड होने के बाद लोगों के द्वारा प्रतिक्रिया अपनी व्यक्ति की जा रही है जिसमें एक ट्वीट में कहा गया कि पंजाब बहुत ही इंटरेस्टिंग जगह है जहां के कांग्रेसी खालिस्तान को सपोर्ट कर रहे हैं यह वही खालिस्तानी है जिन्होंने कांग्रेसियों के सबसे पॉपुलर लीडर इंदिरा गांधी जो उस समय प्रधानमंत्री थी उनका मर्डर किया और यह वही कांग्रेस है जिसने सिखों के लिए सबसे बड़ा दंगा 1984 में किया।
Punjab is a very interesting place where Congress supporting Khalistanis who killed their most popular Leader Indira Gandhi and Sikhs supporting Congress who carried out worst Sikh genocide in 1984
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) February 6, 2021
Bhindiwala + Kissan Ekta Zindabad Logo - Hence Proved this is a KhaliStani movement in d name of Kissan 🤬 pic.twitter.com/FONG3JQ8sI
— Aditya 🕌🔨🛕🚩🇮🇳 (@adityasahu95) February 6, 2021