Kisan Rail Yojna 2020 में western Railways का कदम उपज को जल्द पहुचाएं
Kisan Rail Yojna 2020 ट्रेन से कहीं भी अपनी उपज को पहुचा सकेंगे किसान

National News Desk -पश्चिम रेलवे की पहली किसान रेल को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उपस्थित किसानों को बधाई दी।ये ट्रेन लक्ष्मी बाई नगर, इंदौर स्टेशन से गुवाहाटी प्याज़ लेकर गई है।
कोरोना के कठिन समय में किसान रेल से देश के किसान अपनी उपज आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं।
वस्तुओं के तेजी से आवागमन से मा.प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' (Aatmnirbhar Bharat)के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी। साथ ही 'वोकल फॉर लोकल' (Vocal For local) अभियान को भी गति मिलेगी।
पश्चिम रेलवे की पहली "किसान रेल" (Kisan Rail) 24.11.2020 को रतलाम मंडल के लक्ष्मीबाई नगर से न्यू गुवाहाटी के लिए शुरू की गई।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 25, २०२०
"किसान रेल"से किसानों का सामान कम समय एवं कम लागत से बाजार तक पहुंचेगा जिससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। #KisanRail pic.twitter.com/ZiwMVyDjSVCovid 19 के दौरान किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दििलाने के लिियेकेे
दिलाने के लिए यह योजना लागू की गई थी जिसके लिए IRTS_SETU ने अथक प्रयास करते हुए सारे प्रयास किये जो अब काफी सफल होता दिख रहा है ।
Thank you, the relationship our Officers developed with Harvesting Farmers Network through the @IRTS_SETU initiative during #Lockdown has continued to help farmers get better prices for their produce.#KisanRail and ☎️ 139 in service of Farmers!#IRTSMovingIndia@AgriGoI https://t.co/R6Ufww1WKq pic.twitter.com/iYE8x0ujCr
— IRTS Association (@IRTSassociation) September 24, 2020
Kisan Train Scheme 2020 के मुख्य तथ्य
इस योजना के तहत किसानो की फसलों जैसे अनाज , फल , सब्जिया आदि को समय से सुरक्षित ट्रैन के माध्यम से मंडी ,बाजार तक पंहुचा सकते है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए 'किसान रेल' चलायी गयी है।
किसान रेल एक तरह की स्पेशल पार्सन ट्रेन होगी जिसमे अनाज, फल और सब्जियों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है।
इस योजना के तहत शीत भंडारण (Cold Storage) के साथ किसान उपज के परिवहन की भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी।
पहली किसान रेल रूट पर पड़ने वाले चार राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार को इस किसान रेल का फायदा होगा।
किसान ट्रैन रूट
देवलाली से चलने के बाद यह ट्रेन नासिक रोड़, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मणिकपुर, प्रयागराज, पं दीनदयाल उपाध्याय नगर और बक्सर से दानापुर में रुकेगी। किसान रेल ताजी सब्जियों, फलों, फूल, प्याज तथा अन्य कृषि इन उत्पादों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगी।7 अगस्त से शुरू हुई ये विशेष ट्रेन 20 अगस्त तक हर शुक्रवार को देवलाली से दानापुर के लिए चलेंगी और हर रविवार को दानापुर से देवलाली के लिए चलेगी। इससे ट्रेन से महाराट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों को फायदा होगा।
किसान रेल का प्रति टन किराया
किसान रेल के माध्यम से किसान फल, सब्जियां, दूध आदि कम समय में मंडियों तक पहुंचा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रति टन के हिसाब से किराया भरना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है।
खंडवा से दानापुर- Rs 3148/- प्रति टन
बुरहानपुर से दानापुर- Rs 3323/- प्रति टन
भुसावल से दानापुर- Rs 3459/- प्रति टन
जलगांव से दानापुर- Rs 3513/- प्रति टन
मनमाड से दानापुर- Rs 3849/- प्रति टन
नासिक रोड से दानापुर- Rs 4001/- प्रति टन
देवलाली से दानापुर- Rs 4001/- प्रति टन
किसान रेल योजना 2020 ऑनलाइन बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
देश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान इस Kisan Rail Yojana 2020 का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्योकि अभी इस योजना के अंतर्गत किसान रेल बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। इस योजना के तहत जैसे की ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया जायेगा । और जैसे ही ट्रैन लिस्ट को जारी किया जायेगा हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बता देंगे उसके बाद आपके किसान ट्रैन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके ट्रैन की बुकिंग कर सकते है। और किसान रेल योजना 2020 का लाभ उठा सकते है।इस योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते है।