मजदूरों के मसीहा बने किसान यूनियन राष्ट्रीयअध्यक्ष कमलेश यादव

भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव जिंदाबाद
1. जब तक स्पेसर बेहटा मे डी सी रहेगी, तब तक यही मजदूर काम करते रहेंगे ।
2.न किसी का ट्रान्सफर किया जायेगा ।
3. स्पेंसर के सुपरवाइजर व मैनेजर अभद्र भाषा का गलत प्रयोग न किया जाए ।
4. होली, दीपाली, रक्षाबंधन, ईद आदि की छुट्टी हम लोगों को दी जाए ।
5. समय से हमारी लोगों की सैलरी दी जाए।
6. अगर हम लोगों को कोई परेशान करता है तो यूनियन में शिकायत करेंगे व पुलिश प्रशासन में शिकायत करेंगे, उसके बाद जो आदेश होगा यूनियन का, वैसे कार्यवाही की जाएगी चाहे वो लेबर हो चाहे सुपरवाइजर हो चाहे मैनेजर हो।
7. ग्लोबल इंडिया के द्वारा इनकी अलग-अलग कम्पनियों में तीन से छः महीने में लेबर बैठा दिए जाते है वो कल स्पेसर में डीसी में महीने हीने में देना नही लागू होगा। अनिवार्य है। जो लड़के समय से सैलरी दी जानी चाहिए । 24 या 2.6 63 या 64 ड्यूटी उनको और समय पर सैलेरी दी जानी चाहिए |