महाशिव बारात में लाखों भक्त बारात में सम्मिलित हुए
Lakhs of devotees participated in the Mahashiv procession.
Sat, 9 Mar 2024

लखनऊ। श्री कल्याणगिरि मंदिर ठाकुरगंज में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित महाशिव बारात में लाखों भक्त बारात में सम्मिलित हुए।प्रातः काल में पाँच बजे मंगला आरती के पश्चात हज़ारों भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए तत्पश्चात् श्री शिव महापुराण के अंतिम दिन तीन घंटे की कथा के बाद कथा समापन हुआ |
अपराह्न 2 बजे श्री शिव महाबारात का प्रारंभ हज़ारों मातायें सिर पर कलश रखकर हरदोई रोड पर निकली तो ऐसा लगा कि जैसे श्रद्धा का सैलाब सड़क पर उमड़ आया हो विराट शिवलिंग उनके पीछे चल रहा था उसके पीछे भारतीय पुरातन लोक रीति से चली आ रही लिल्लीघोड़ी मोरबीन आदि चल रही थी उसके पीछे महाकाली औघड आदि के स्वरूप चल रहे थे उसके पीछे घोड़े हांथी ऊँट आदि थे |
रिक्शों व ट्रकों डीसीएम ट्रॉली पर सजी झाकियाँ चल रही थी उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा के सदस्य डॉ दिनेश शर्मा जी खुली जीप पर चल रहे थे दस फिट ऊँचा शिवलिंग अगिया बैताल व विभिन्न देवी देवताओं राक्षस भूत पिशाच वानर शिव जी के स्वरूप थे दो बजे से चली बरात पाँच घंटे बाद मंदिर पहुँची जहां आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। रात्रि आठ बजे विशेष शिव आरती का आयोजन किया गया।