चरक एवं सुरूचि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में लैम्प लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
चरक एवं सुरूचि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, लखनऊ चरक एवं सुरूचि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में बी.एससी. नर्सिंग, जी.एन.एम. और ए.एन.एम. प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए लैम्प लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह 05 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे अत्यंत गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निदेशिका श्रीमती रितु सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। नर्सिंग डीन श्रीमती सी. चौहान और सिंथिया जेकब (NS, चरक हॉस्पिटल) इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहीं।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ
-
कार्यक्रम का संचालन एवं परिचय प्रधानाचार्या डॉ. कामना कादिर यूसुफ ने किया।
-
छात्राओं द्वारा पोसेशन मार्च, प्रार्थना गीत और पारंपरिक तरीके से लैम्प लाइटिंग एवं नर्सिंग शपथ का आयोजन किया गया।
-
मोमबत्ती प्रज्ज्वलन और समर्पण गीत के माध्यम से विद्यार्थियों ने मानव सेवा, करुणा और पेशेगत निष्ठा का संकल्प लिया।
-
कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती अनुराधा त्रिपाठी, श्री अभय सिंह और श्री सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि का संबोधन
समारोह को संबोधित करते हुए निदेशिका श्रीमती रितु सिंह ने कहा नर्सिंग केवल एक करियर नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का एक श्रेष्ठ मार्ग है। आपके हाथों में जीवन को स्पर्श करने और बदलने की अद्भुत क्षमता है। अतः अपने पेशे में सदैव संवेदना, निष्ठा और समर्पण बनाए रखें।”
समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस आयोजन ने विद्यार्थी नर्सों में पेशे की गरिमा, सेवा भावना और उत्कृष्टता के प्रति नई प्रेरणा का संचार किया।
आयोजक
चरक एवं सुरूचि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, लखनऊ
विशेष सहयोग
-
डॉ. कामना कादिर यूसुफ — प्रधानाचार्या
-
श्रीमती रितु सिंह — निदेशिका एवं मुख्य अतिथि


