संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता की आग से जलकर मौत
Advocate dies in fire under suspicious circumstances
Wed, 23 Oct 2024

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता की आग से जलकर मौत हो गई। कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला चौक में आज सायंकाल अधिवक्ता शैलेश उर्फ दीपक पुत्र श्यामा कुमार की घर में आग लगने से जलकर मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने घर से धुआँ उठते देखा तो पुलिस को सूचना दी। घटना के घर में कोई अन्य पारिवारिक सदस्य नहीं था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शैलेश कचहरी हरदोई में वकालत करता था। उसके पिता श्यामा कुमार मुरादाबाद में राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर सेवारत हैं। उन्हें घटना की सूचना दूरभाष पर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों के आने के बाद अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।