एलडीएः कैसरबाग में 01 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
LDA: 01 illegal commercial construction sealed in Kaiserbagh
Updated: Nov 29, 2024, 15:53 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने कैसरबाग के मोहल्ला जम्बूरखाना में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किया।
प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि आजाद व अन्य द्वारा कैसरबाग के जम्बूरखाना में लाटूश रोड से फूलबाग को जाने वाली सड़क पर लाल कोठी के सामने लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता सतीश यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा व एस0के0 दीक्षित द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।