एलडीए ने गोसाईंगंज में अवैध निर्माण ध्वस्त किया
LDA demolished illegal construction in Gosainganj
Dec 14, 2024, 07:19 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल किये जा रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि मोहनेश्वर प्रसाद सिंह पुत्र कमला प्रसाद सिंह द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-हबुआपुर में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।