एलडीए ने पारा क्षेत्र में चलाया अभियान, 01 अवैध व्यावसायिक काॅम्पलेक्स व 12 रो-हाउस भवन सील

LDA launched a campaign in Para area, sealed 01 illegal commercial complex and 12 row-house buildings
 
LDA launched a campaign in Para area, sealed 01 illegal commercial complex and 12 row-house buildings
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने पारा क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान अवैध रूप से किये जा रहे 01 व्यावसायिक निर्माण व 12 रो-हाउस भवनों को सील किया गया। 

 

       प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि शारदा पाण्डेय व अन्य द्वारा पारा में मोहान रोड पर मेडा हाॅस्पिटल के सामने लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा नागेन्द्र पाण्डेय व अन्य द्वारा पारा के सलेमपुर पतौरा में लगभग 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 12 रो-हाउस भवनों का निर्माण पूर्व में करवाया गया था।

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अवर अभियंता एस0के0 सिंह व राम चौहान द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

Tags