नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर व्याख्यान माला का आयोजन
Lecture series organized on Netaji Subhash Chandra Bose
Thu, 23 Jan 2025

बलरामपुर। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के सहयोगी को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने बताया कि समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी भू माफिया घोषित है। जिनपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है, वहीं उनकी लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपति जब्त की जा चुकी है।
गुरुवार को उतरौला थाने की पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश कुमार राज के नेतृत्व में गिरोहबंद एवं समाज विरोधी निवारण अधिनियम के तहत फरार अभियुक्त मुहम्मद सईद निवासी ग्राम सुबनजोत मजरा ईटई रामपुर को गिरफ्तार किया है।
है लंबा आपराधिक इतिहास
उतरौला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मुहम्मद सईद का लंबा आपराधिक इतिहास है। थाना सादुल्लाहनगर में सईद के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य तीन मुकदमे दर्ज है। वही एक मुकदमा पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के साथ गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत है।