लखनऊ व्यापार मंडल ने विभिन्न बाजारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी/अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

Lucknow Vyapar Mandal gave a memorandum to the District Magistrate/President for resolving the problems of various markets
Lucknow Vyapar Mandal gave a memorandum to the District Magistrate/President for resolving the problems of various markets
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।जीएसटी काॅसिंल के 53वीं बैठक में लिए गये निर्णय के परिपेक्ष में धारा 73 के तहत अर्थदण्ड एवं व्याज पर छूट दी गयी है जो कि समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी जिसका अभी तक कोई नोटीफिकेशन जारी नहीं किया गया है जिससे व्यापारी परेशान है और लाभ नहीं मिल पा रहा है।


 उपरोक्त विषय में वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में व्यापारियों ने नोटिस का जवाब दाखिल कर ब्याज एवं अर्थदण्ड की भरपाई कर चुके है अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त विषय को जीएसटी काॅसिल एवं वित्तमंत्री भारत सरकार तक पहॅुचाकर जल्द से जल्द नोटीफिकेशन जारी करवाकर व्यापारियों को लाभ दिलाया जाय, व जमा व्याज एवं अर्थदण्ड वापस कराया जाय।
    जीएसटी नोटिसों में यह देखने में आया है कि व्यापारी के द्वारा त्रुटि वश या अनभिज्ञयता के कारण नोटिस के जवाब देने में कुछ छोटी-छोटी खामियां रह जाती है। व्यापारी के द्वारा मूलधन के साथ ब्याज जमा किया जाता है परन्तु गणना करने में गलती हो जाती है जैसे 5000 मूल धन पर 18 प्रतिशत व्याज के साथ जमा करना है गणना करने पर दिनों में अन्तर आ गया और ब्याज के 300 रूपये कम जमा कर कर नोटिस का जवाब दे दिया ऐसे केसों में अधिकारी द्वारा अन्तिम तिथि पर 30हजार रूपये पेनाल्टी लगा दी जाती है इस तरह के केसों में यानी व्यापारी द्वारा यदि नोटिस का जवाब समय के अनुसार दिया गया है तो व्यापारी को एक मौका देना चाहिए ताकि यदि कहीं कुछ कमी रह गयी है तो उसे सुधार किया जा सके और पेनाल्टी से व्यापारी को बचाया जा सके।

नगर निगम

1.    नगर -निगम के द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही बाजार बन्दी या शाम के समय की जा रही है जिससे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है बाजारों में भारी भरकम पुलिस बल देखकर ग्राहक खिसक जाते है अतः जब कभी भी अतिक्रमण की कार्यवाही की जाय तो स्थानीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को अवश्य सूचित किया जाय।
2.    पत्रकारपुरम, मुन्सीपुलिया, फैजाबाद रोड, निशातगंज चैक, बुद्धेश्वर, बालागंज,नक्खास, अकबरीगेट,अमीनाबाद, रकाबगंज, चारबाग, नाका, आलमबाग आदि में अतिक्रमण की भरमार है स्थानीय पुलिस की सह पर फुटपाथ बाजार एवं अतिक्रमण फल फूल रहा है इससे बाजारों में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाय।
3.    पूर्व की बैठको में ई-रिक्सा नीति बनाने की सहमति हुई थी परन्तु अभी तक कोई ई-रिक्सा नीति नहीं बनायी गयी है कुछ रूटों पर ई-रिक्सा निर्धारित किये गये परन्तु उसकी भी माॅनीटरिंग नहीं की जा रही है। ऐसे में शहर में जाम की समस्या ई-रिक्सा के कारण दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। तमाम ई-रिक्सा तो पंजीकृत ही नहीं है इनके संचालन की कोई नीति नहीं है यह जहाॅ पाते वहीं घेर कर खड़े हो जाते है मुख्य चैराहों पर 200मीटर के दायरे में ई-रिक्सा प्रतिबन्ध होना चाहिए, चैहारों पर 5 रिक्सा से ज्यादा न खड़े होने दिया जाय ऐसी नीति बनायी जाय और कठोरता से पालन कराया जाय।
4.    डालीगंज हसनगंज में पुरानी बाजार है यहाॅ हजारों की संख्या में व्यापारी व्यापार करते है और महिला उद्यमी के साथ महिला ग्रहको का भी अब बाजारों में काफी मात्र में आना-जाना रहता है इस क्षेत्र में एक भी सुलभ शौचालय नहीं है अतः यहाॅ सुलभ शौचालय के साथ पिंक टाॅयलेट की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
5.    रामाधीन मार्केट के बगल में कूड़ा घर बना हुआ है जिससे वहाॅ के व्यापारियों को काफी बदबू आती है जिसे कहीं दूसरी जगह स्थान्नतरित किया जाय।
6.    बाजारों में समय से साफ सफाई नहीं होती है। इसे नियमित सफाई व्यवस्था बाजार खुलने से पहले करायी जाय।
7.    विकास नगर में सीवर लाइन धसने के कारण मरम्मत का कार्य चल रहा है जिसमें इतनी धीमी गति है लगभग 4 महीने से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिससे आवागमन एवं स्थानीय व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था से कार्य में तेजी लाकर काम जल्द समाप्त कराया जाय।

एल.डी.ए
1.    नादान महल रोड पर जल संस्थान के द्वारा पाइप लाइन डाली गयी है जिससे सड़क की खोदाई की गयी थी जिसे आज तक नहीं बनाया गया है जिसमें जगह जगह जमीन धस रही है जो कि राहगीर एवं वाहन अपनी जान जोखिम में डालकर निकल रहें है अतः तत्काल प्रभाव से सही कराया जाय।
2.    नाका फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण का जाल बिछा हुआ है जिसमें नाका थाने की जब्त गाड़ियां खड़ी रहती है। फ्लाई ओवर के नीचे बनी सर्विस लेन का एक हिस्सा अभी चालू नहीं हो सका है जिससे जाम लगा रहता है, पुल के नीचे दोनो तरफ का यातायात तत्काल चालू किया जाय।
बिजली विभाग
1.    शहर स्मार्ट बनाया जा रहा है जिसमें विजली व्यवस्था को आधुनिक किया गया है परन्तु शहर में इन्फ्रास्टेक्चर न होने के कारण स्मार्ट शहर की व्यवस्था भी धवस्त है जैसे बिजली विभाग के द्वारा तारों के मकड़जाल को तो अन्डर ग्राउन्ड करके समाप्त किया गया परन्तु विघुत फाल्ड होने पर लोकेटर पूरे जिले में एक है ऐसे में दो या दो से अधिक जगह पर एक साथ फाल्ट होने पर घंटो लोकेटर का इन्तजार करना पड़ता है अभी कुछ दिन पहले यहियागंज बाजार में फाल्ट होने पर लगभग 10घंटे बिजली बाधित रही क्योंकि सुबह 6 बजे की गयी बिजली के लिए लोकेटर 11 बजे मिल पाया उसके बाद जेसीबी 1 बजे तब जाकर फाल्ट सही करने का कार्य शुरू हुआ इससे जल्दी तब बन जाती थी जब समार्ट नहीं थी बिजली विभाग को सभी पावर हाउस में एक लोकेटर एवं जेसीबी अवश्य रखें ताकि फाल्ट होने पर तत्काल कार्यवाही कर बाधित बिजली व्यवस्था को बहाल किया जा सके।
    
पुलिस विभाग
1.    अक्टूबर माह त्यौहारों का माह है जिसमें गणेश उत्सव, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारों को देखते हुए बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था एवं सड़क पर ट्राफिक पुलिस तैनात की जाय ताकि सुगम आवागमन बना रहे।
2.    पक्का पुल बन्द होने से आस पास इलाकों में जाम की स्थिति बनी हुई है जैसे चैक, खदरा, डालीगंज क्योंकि जाम की स्थिति को देखते हुए लोग इधर-उधर की रोड का प्रयोग करते है इसमें वैकल्पिक व्यवस्था के साथ ठोस व्यवस्था लागू की जाय।
3.    डालीगंज बाजार वैसे ही जाम से कराह रही थी अब सीतापुर की ओर जाने वाली बसों का संचालन डालीगंज से किया जा रहा है जिससे यातायात पूरी तरह से ध्वस्त रहता है इसका संचालन कैसरबाग से हनुमान सेतु होकर किया जाय।
4.    आई.टी चैराहे पर यातायात का अत्याधिक दबाव है जिससे घंटो जाम लगा रहता है इसे भी ठीक कराया जाय।
5.    विजयनगर नाका में पार्किग व्यवस्था न होने के कारण हजारों की संख्या में वाहन दुकानो के आगे खड़े रहते है जिससे आए दिन आपस में मारपीट होती रहती है जिससे व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अतः इसे त्वरित निदान कराया जाय।

Share this story