माफिया-गुंडों को हरकत करने से पहले याद आता है योगी का बुलडोजर
 

Mafia-goons remember Yogi's bulldozer before taking action
Mafia-goons remember Yogi's bulldozer before taking action
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय). प्रयागराज लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी जी के समर्थन में मेजा और कोरांव विधानसभा में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन की ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही यह सिद्ध हो गया है कि विजय निश्चित हमारी ही होगी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आज हमारी सरकार ने गुंडाराज खत्म करने का काम किया है, तो वहीं विपक्षी सरकार ने गुंडों को पालने और संरक्षण देने का काम किया। आज गुंडागर्दी करने से पहले योगी का बुलडोजर याद आ जाता है।  

प्रयागराज लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों में को भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए श्री शर्मा ने चुनावों में जीत का बिगुल बजा दिया। इस दौरान सांसद रीता बहुगुणा जोशी एवं जिलाध्यक्ष भाजपा श्री विनोद प्रजापति जी भी मौजूद रहे। मंत्री श्री शर्मा का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथ ए.के.शर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड आज गरीबों का सहारा बना है। यह सब विकास केवल भाजपा में ही संभव है। जिसमें गरीबों को राशन, गैस सिलेंडर तमाम योजनाएं चल रही है, पूर्व की चाचा भतीजे की सपा सरकार ने बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया और रोजगार कुछ विशेष लोगों को चिन्हित करके दिया गया, लेकिन आज शिक्षा का स्तर सुधार हो रहा है। 

प्रदेश में एम्स इंजीनियरिंग कॉलेज को बहुत ज्यादा खोला गया हैं। हमारी सरकार ने गुंडाराज खत्म करने का काम किया है तो वहीं विपक्षी सरकार ने गुंडा पालने का काम किया था। आज किसी को गुंडागर्दी करने से पहले योगी का बुलडोजर याद आ जाता है। यह सब आप सभी और जनता के द्वारा बीजेपी के पछ मे मतदान के कारण हुआ। अबकी बार 400 पार को संकल्पबद्ध होकर मतदान करें। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें। 

कार्यक्रम के दौरान इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी पंडित नीरज त्रिपाठी का संगठन कार्यकर्ता को परिचय देते हुए कहा कि हम सब के लिए गौरव की बात है भजपा का कार्यकर्ता हमारे बीच में लोकसभा प्रत्याशी बनकर आए हैं। ऐसे अतुलनीय मेजा के कार्यकर्ताओं के स्वागत से गदगद हूँ l लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा की चुनाव आप सभी कमल का फूल और मोदी के लिए लड़ रहे है। 

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है, जो कहती है उसे पूरा करती है। हम सभी मोदी जी के परिवार हैं और इस परिवार का कुशल नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है। इस बार 400 सीट के पार होगा, जब हम आप सब लग कर हर बूथ पर जो पिछली बार मतदान हुआ था, उससे 370 मतदान ज्यादा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मान लीजिए अगर पिछली बार 200 मत पड़े तो पिछली बार का 200 + 370 मतलब 570 मत पढ़ने चाहिए हर बूथ पर, वैसे मेरा मानना यह है कि हर बूथ पर 100% मतदान हो और वह मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो, क्योंकि जनता का विपक्ष में वोट देने का कोई उचित नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति जी कहा साथियों हम सभी को अंधभक्त बनना है क्योंकि इस भक्ति से देश का विकास बहुत तेजी से हुआ हैं। 
ऐसी अंध भक्ती सभी को करना चाहिए,  जिससे देश का विकास हो। 

मंच का संचालन मेजा विधानसभा के प्रभारी राय चंद दुबे, संयोजक  विक्रमादित्य मौर्य, इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी मेज़ा रायचंद दुबे, और संसद रीता बहुगुणा जोशी,योगेश शुक्ला,राजमनी कोल पूर्व विधायक नीलम करवरिया, आनंद कुमार पांडे, जयशंकर पांडे,नरेंद्र देव पांडे, रहीस शुक्ला,सुशील मिश्रा, प्रेमशंकर शुक्ला मुन्नन शुक्ला, इंद्रदेव शुक्ला ,मांडवी शरण द्विवेदी, जयकानत् मिश्र, कृष्णदास गुप्ता,राजेश पांडे,आशुतोष तिवारी टिंकू,पंकज तिवारी, अशोक सिंह,अरुण कुमार सिंह, सुधाकर पांडे लखन केशर, आमिर टंकी जय सिंह पटेल,अंकित पांडे,हृदयेश मिश्रा, डॉक्टर अमरेश तिवारी, नरेंद्र शुक्ला, राजीव तिवारी, विभूति नारायण सिंह,नीरज द्विवेदी, सुबह लाल प्रजापति विपिन पांडे जिले के पदाधिकारी गण मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[20:09, 4/5/2024] +91 97921 27015: बाराबंकी की फतेहपुर विधानसभा से विधायक रहीं मीता गौतम ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय). अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था में व्यक्त करते हुए तथा जननायक  राहुल गांधी  देश के लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने के लिए सड़क से सदन तक किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश  अविनाश पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश  राजेश तिवारी, बाराबंकी से पूर्व सांसद  पी0एल0 पुनिया , पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समक्ष जनपद बाराबंकी की फतेहपुर विधानसभा से विधायक रही मीता गौतम  ने अपने सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 त्रिपाठी, पूर्व कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी, आदि प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश  अविनाश पाण्डेय  ने कहा कि राहुल गाँधी जी पूरे देश भर में लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, और बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। आज जिस तरह प्रदेश के कई बड़े नेता उनके कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी में विश्वास जताते हुए संविधान बचाने की लड़ाई में साथ आए हैं, सभी सम्मानित जनों का में स्वागत करता हूं। ये इस बात का संकेत भी है कि देश की जनता का रुझान कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी अपने 10 कार्यकाल के कामों को गिराने के बजाय कांग्रेस पार्टी ने जो देश की जनता की सुविधाओं से मेनिफेस्टो तैयार किया उसकी आलोचना कर रहे हैं, पीएम मोदी की आलोचना और बौखलाहट  ये बताने के लिए काफी है कि उन्हें अपनी हर साफ नजर आ रही है। देश की जनता कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ है, हम मिलकर एक प्रगतिशील सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।

सदस्यता ग्रहण के उपरान्त पूर्व विधायक मीता गौतम ने कहा कि जिस वर्ग से हम आते हैं उस वर्ग को सबसे बड़ी सुरक्षा संविधान से मिली हुई है और आज संविधान संकट में है, और अगर इस देश में संविधान को बचाने की लड़ाई अगर केाई लड़ रहा है तो वह सिर्फ राहुल गांधी जी हैं। हम राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए आसन्न लोकसभा चुनाव में बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जिताने  का प्रयास करेंगे।

Share this story