महालय दो अक्तूबर को, शारदीय नवरात्र तीन से

Mahalaya on October 2, Sharadiya Navratri from 3rd
Mahalaya on October 2, Sharadiya Navratri from 3rd
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पितरों की विदाई 2 अक्तूबर को हो रही है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 अक्तूबर को देर रात 12:18 बजे से शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन चार अक्तूबर को देर रात 2:58 बजे पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, बृहस्पतिवार तीन अक्तूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी। इस विशेष तिथि पर हस्त नक्षत्र व इंद्र योग का संयोग बन रहा है।

विराम खण्ड 5 गोमती नगर स्थित ज्योतिषायन के दीपक मालवीय ने बताया कि कन्या लग्न प्रातः 6 बजे से प्रातः 7:05 बजे तक है। इस वर्ष शारदीय नवरात्र 03 अक्तूबर से लेकर 11 अक्तूबर तक है। वहीं, 12 अक्तूबर को दशहरा यानी विजयदशमी है। घटस्थापना मुहूर्त 03 अक्तूबर को सुबह 06 बजे से लेकर सुबह 07:05 बजे तक है। वहीं, अभिजित मुहूर्त सुबह 11:31 बजे से दोपहर 12:19 बजे तक है। इन दोनों शुभ योग समय में घट स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार मां दुर्गा डोली(पालकी ) पर सवार होकर आ रही हैं। पुराणों के अनुसार दुर्गा मां का डोली पर सवार होना शुभ संकेत नहीं है। यह प्राकृतिक आपदा, महामारी और देश में अस्थिरता का संकेत भी है। ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, इस बार चतुर्थी तिथि की वृद्धि, नवमी तिथि का क्षय होने पर चतुर्थी तिथि दो दिन 6. और 7 अक्तूबर को और महाअष्टमी और महानवमी का व्रत 11 अक्तूबर को होगा।

विशेष तिथि पर हस्त नक्षत्र व इंद्र योग का संयोग, कन्या लग्न सुबह छह बजे से 7:05 बजे तक

Share this story