महंत दिव्या गिरि ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया सम्मानित
Mahant Divya Giri honored the artists by giving memento
May 3, 2024, 03:41 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष डा सूर्यकांत त्रिपाठी जी ने महाराष्ट्र के तीनों ज्योतिर्लिंग का उल्लेख किया और लता मंगेशकर व सचिन तेंदुलकर जी की विशेषताएँ बतायी। मुख्य अतिथि डा विवेक तांगडी जी ने बताया छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा रहे |
छत्रपति शिवाजी महाराज राम लल्ला के दर्शन करने अयोध्या गये और मुख्य वक्ता महंत दिव्यागिरी जी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की असली गुरु उनकी माँ जीजा माता थी और छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना कर सनातन धर्म का रक्षण किया। विशिष्ठ अतिथि जनार्दन पाटिल जी ने महाराष्ट्र के संतों के द्वारा किए गए एक कार्यों पर प्रकाश डाला ।