Noida Film City -CM Yogi को मिला Caption If U R the Bull Im Bulldozer

Noida Film City -CM Yogi को मिला Caption If U R the Bull Im Bulldozer

National News Desk -महाराष्ट्र बोली योगी योगी योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र क्या पहुंचे वहां की राजनीति अचानक गर्म आ गई देश में चर्चा होने लगे कि नोएडा में फिल्म सिटी (Film City Noida)बनाने को लेकर योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने जो पहल की है उससे सबसे बड़ा झटका शिवसेना को लग रहा है ।शिवसेना के संजय राउत(Sanjay Raut Shiv Sena). का कहना है कि किसी की हैसियत नहीं है कि कोई फिल्म इंडस्ट्री को नोएडा लेकर जाए इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई भी कहीं कुछ भी नहीं लेकर जा रहा है हम एक बेहतर फिल्म सिटी नोएडा में बनाने जा रहे हैं ।

जिस को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी वह उत्तर प्रदेश में आकर बनाने का काम करेगा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे थे मुंबई पहुंचे थे और मौका था नगर निगम के मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) Listing का और यह प्रयोग सीएम के द्वारा किया गया है जिससे पब्लिक मनी के साथ में नगर निगम का सुधार किया जा सके और उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म इंडस्ट्री के Bollywood Actor Akshay Kumar से भी मुलाकात की जिसके बाद से मुम्बई सहित देश की राजनीति गरमा गई.

भाजपा हरिओम पांडे ने एक फोटो के कैप्शन पर लिखा एक Caption If u r a bull.,I ,m the bulldozer योगी आदित्यनाथ की एक फोटो लगाई गई है जिसमें मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के समय उनकी opफोटो खींची गई थी यह सभी को ज्ञात है कि उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से अपराधियों के खिलाफ योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया है और उन पर बुलडोजर चलाए गए हैं इसको ही लेकर यह कैप्शन लिखा गया।


नोएडा सिटी को बनाए जाने को लेकर काफी उत्साह जताया जा रहा है और सीएम योगी आदित्यनाथ के कदम को काफी सराहा जा रहा है Twitter में काफी सारे Tweets योगी आदित्यनाथ के समर्थन में किए गए हैं.


Yogi के समर्थन में एक tweets मे कहा गया है कि Yogi Ji Always Rocks


एक tweet मैं यह भी कहा गया है कि महाराष्ट्र में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जिसके अंदर यह साहस हो कि औरंगाबाद का नाम बदल सके जो कि औरंगजेब के नाम पर रखा गया था जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर होना चाहिए लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी जी ने मुगल म्यूजियम क्योंकि आगरा में है उसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रख दिया इसलिए महाराष्ट्र में भी कहा जा रहा है महाराष्ट्र बोले योगी योगी।



Share this story