बड़ा आतंकी हमला एक मेजर शहीद

बड़ा आतंकी हमला एक मेजर शहीद
नई दिल्ली-जब तीन आतंकियों को मारा जा चुका था उसके बाद जब जवानों ने आतंकियों के बाडी को उठाने की कोशिश की गई तो आतंकी के शारीर में लगे IED से तीन जवान और डीआईजी घायल हो गए |
जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर सेना के यूनिट पर आज सुबह 5.30 बजे आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में तीन जवान घायल हुए है जिसमें एक की हालत गंभीर है। नगरोटा में सेना की अहम यूनिट है और यह नेशनल हाइवे के नजदीक भी है। आतंकियों के खात्मे के लिए स्पेशल फ़ोर्स बुलाया है इस हमले में एक मेजर भी शहीद हुए हैं | नगरोटा के पास नदी बहती है | फ़ोर्स ने इलाके को घेर लिया है | सिविलियन को कहा गया है कि वे घर से बाहर न निकले | बताया जा रहा है कि कश्मीर की तरफ से आतंकी ट्रक में बैठ कर आये थे |

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 3 से 5 आतंकियों के शामिल होने की आशंका है। आतंकियों ने सेना के कैम्प में घुसने की कोशिश में थे। हालांकि, वे कामयाब नहीं हो पाए। सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आसपास के स्कूलों को बंद रखने के लिए स्थानीय प्रशासन से कहा गया है।दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के साम्बा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के समूह और बीएसएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि साम्बा में गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया।
रक्षा विशेषज्ञ ने नगरोटा हमले की आशंका है की पाकिस्तान का हाथ है | रक्षा विशेसज्ञ ने कहा की पाकिस्तान ने हो सकता है जो उनका कैप्टन मारा गया था उसका बदला लेने के लिए भेजा गया है |
यह भी चिंता की गई है कि नगरोटा तक आतंकी का पहुच जाना अपने आप में चिंता का विषय है |

Share this story